लोहाघाट/चंपावत भाई बहन के रिश्ते को प्रगाढ़ करने वाले रक्षाबंधन पर्व की तैयारियां शुरू हो गई हैं। भाइयों की कलाई पर सजने वाली राखियो से बाजार सज गए हैं। दुकानदारों ने अपनी दुकानें बाजार में लगाकर दुकानों को सजा लिया सजी दुकानों में भाई की कलाई पर बांधने के लिए राखी खरीदने के लिए बहने भी पहुंच गयी।शहर से लेकर गांव तक की बाजार मे राखी के लिए दुकानें सज कर लग गई हैं।बाजार में नई डिजायनर राखिया बहनों को लुभा रही है बहनों ने राखियो की खरीदारी का सिलसिला शुरू कर दिया है। बाजारों मे बहनों को भाइयों के लिए कई आकर्षक डिजायनर की राखिया मिल रही हैं इसमें नग से जड़ी राखिया अधिक पसंद की जा रही हैं बहनों के लिए जुड़ा राखिया भी बाजार मे खूब बिक रही हैं रक्षाबंधन के लिए नए पैटर्न की राखिया भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। बच्चो के लिए भी रक्षाबंधन पर स्पैशल राखिया हैं। कई राखिया ब्रेसलेट स्टायल में हैं।तो कई राखिया खिलोने के रूप मे हैं।वही बच्चो के लिए कई मनोरंजन राखिया भी हैं इनमे डोरेमोन छोटा भीम कृष्णा समेत अन्य कार्टून कैरेक्टर की राखियो के अलावा खिलौना राखिया भी इस बाजार मे बिक रही हैं।रक्षाबंधन पर जहा पारंपरिक राखियो की मांग रहती हैं। इनके अलावा महिलाएं नई वैरायटी की फरमाइश करती हैं और दुकानदारों ने हर वैरायटी की राखिया बिक्री के लिए मंगवाई हैं।