Spread the love


गदरपुर। क्षेत्र पंचायत (बीडीसी) की स्थानीय स्तर पर हुई बैठक में नहरों की सफाई,अतिक्रमण, विद्युत की जर्जर लाइनों के रख रखाव तथा जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पाइप लाइन डालने हेतु खोदी गयी सड़कों की मरम्मत के मुद्दे प्रमुखता से छाए रहे। गुरुवार को ब्लाक कार्यालय में क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लाक प्रमुख प्रमुख पूनम रानी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में जिले से पहुंचे कृषि अधिकारी एके सिंह ने बैठक का शुभारम्भ किया। क्षेत्र पंचायत सदस्य झगड्पुरी सलविंदर सिंह कलसी द्वारा सिचाई नहरों की सफाई व गुलरभोज डैम की डीसिल्टिंग कर निकाली गयी मिट्टी का नेशनल हाईवे में भरान हेतु सुझाव दिया गया वहीं बलखेडा लाइन की जर्जर तारों को बदलने व बिजली के खम्बो को सीधा करने की मांग की गयी। सम्बंधित अधिकारीयों द्वारा समस्या के शीघ्र निस्तारण हेतु आश्वस्त किया गया। क्षेत्र पंचायत सदस्य खटोला सुरबाला मण्डल द्वारा विद्युत पोल की आपूर्ति की मांग की गयी। खण्ड शिक्षाधिकारी भास्करानन्द पाण्डे द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी सदन को उपलब्ध कराई गयी। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी गदरपुर डॉ०संजीव सरना द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गयी। खेमपुर जिला पंचायत सदस्य कु,सुमन सिंह ने स्कूल की चारदीवारी निर्माण की मांग की,ग्राम प्रधान कूल्हा सुन्दर गिरी गोस्वामी द्वारा जल जीवन मिशन के तहत खोदी गयी सड़कों की मरम्मत न होने तथा निर्धारित समय सीमा के भीतर योजना पूर्ण ना होने पर रोष प्रकट जताया। ग्राम प्रधान खटोला मुकेश राणा तथा ग्राम प्रधान अलखदेवा कवलजीत कौर द्वारा खोदी गयी सड़कों के शीघ्र मरम्मत की मांग की गयी। जिस पर विभागीय सहायक अभियंता मुकेश कुमार द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर समस्या का निस्तारण करने हेतु आश्वस्त किया गया। सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग विनोद कुमार द्वारा विभागीय योजना की जानकारी देते हुए सदन को बताया कि 07 मीटर चौड़ी व 500 मीटर से अधिक लम्बाई की सड़कों का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाता है। समस्त उपस्थित विभागों के अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी सदन को उपलब्ध कराई गयी। खण्ड विकास अधिकारी शेखर जोशी द्वारा विभिन्न विकास योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई गयी तथा प्रधानमन्त्री जनमन योजना की सम्पूर्ण जानकारी दी गयी बैठक में बीडीसी नंदपुर द्वारा 7 टूटी सीसी सड़कें व बिजली के खराब खंभों को सही करवाने की मांग की गई। ग्राम प्रधान खानपुर पश्चिम द्वारा 13 सौर्य लाइट, सीसी रोड,सफेट राशन कार्ड बनाने एवं टूटे हुए बिजली के खंभे सही करवाने की मांग की गयी। आनन्द खेड़ा के ग्राम प्रधान द्वारा नहर की सफाई,उद्यान विभाग की जगह पर अवैध कालोनियां हटाने एवं कूड़ा संग्रह व आंगनबाड़ी के लिए भूमि उपलब्ध करवाये जाने की मांग की। खटोला प्रधान द्वारा सड़क निर्माण,खटोला बीडीसी द्वारा सीसी रोड निर्माण व‌ नाली निर्माण की मांग की। ग्राम प्रधान लखनऊ कमलजीत कोर द्वारा पुलिया निर्माण करवाये जाने, ग्राम प्रधान जगनपुरी द्वारा पुलिया निर्माण व सीसी रोड निर्माण, बुकसौरा के ग्राम प्रधान द्वारा 15-16 सोलर लाईट लगवाने, नाली निर्माण,सीसी रोड निर्माण करवाये जाने की मांग की। वहीं ग्राम प्रधान अलखदेवी द्वारा सीसी निर्माण व शमशान घाट की चारदीवारी व सोलर लाइट लगवाने की मांग की गयी। जिले से पहुंचे कृषि अधिकारी एके सिंह ने बीडीसी बैठक में उठी समस्याओं को सम्बंधित अधिकारियों को स्थानांतरित करते हुए उनका शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये।उन्होंने कहा कि जो भी बीडीसी की बैठक में समस्यायें उठाई गयी उन्हें सम्बंधित अधिकारी गंभीरता के साथ हल करें तथा किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। बैठक का संचालन करते हुए खंड विकास अधिकारी शेखर जोशी ने सभी जनप्रतिनिधियों का आभार जताते हुए कहा कि उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के‌ आधार पर हल किया जायेगा। इस मौके पर खंड शिक्षाधिकारी भास्कर पांडे,विद्युत विभाग से महताब अली,कृषि विभाग से अनिल कुमार,पूर्ति अधिकारी हरिश्चंद्र कांडपाल,पशु चिकित्साधिकारी पूजा बठला के अतिरिक्त जिपं सदस्य सुमन सिंह, मधुबाला,सरिता,महेश प्रसाद,सुरबाला मंडल,टिप्सन नरूला, सलविंदर सिंह कलसी, त्रिलोक सिंह,नीतू वर्मा,सुनीता आर्य,तारावती,महेश प्रसाद,शीला रानी, आशिया,नीतू वर्मा,कौशल विश्वास, संजय चौधरी,शराफत अली मंसूरी,ग्राम प्रधान तारावती, इन्द्रपाल सिंह,विकास सरकार, हेम गिरी,कवलजीत कौर आदि उपस्थित रहे । मुख्य कृषि अधिकारी डॉ० ए०के० वर्मा, जिला युवा कल्याण अधिकारी भूपेन्द्र सिंह,बाल विकास परियोजना अधिकारी बीना भंडारी,मतस्य निरीक्षक नीलू नगरकोटी,विकास खण्ड प्रभारी कृषि अनिल अरोरा,गोपाल चौहान,सहायक खण्ड विकास अधिकारी सुभाषनी,ग्राम विकास अधिकारी गौरव त्रिपाठी,सुधेंदु सरकार,एस.पी.मल्ल,
मुदस्सिर अहमद,पी.सी.जोशी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पूनम पनेरू,पार्वती चन्द, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) राजपाल सिंह चौहान, लेखाकार मदन सैनी,प्रधान सहायक आनन्द बिष्ट,कनिष्ठ सहायक सुमित उपाध्याय, कम्प्यूटर सहायक हीरा बिष्ट, सोमपाल,रवि,राधा,गोविन्द, विकास यादव,रविन्द्र उपाध्याय, कनिष्ठ अभियंता शिखर ओझा, विश्वजीत आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन उपकार्यक्रम
अधिकारी अमित मेहरा द्वारा किया गया ।

You cannot copy content of this page