संगत ने लगभग एक दर्जन से अधिक घरों में जाकर की सर्वत्र सुख समृद्धि एवं शांति की अरदास
गदरपुर । गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित प्रभात फेरी एवं गुरमत समागम में शब्द कीर्तन एवं कथा व्याख्यान ,सर्वत्र सुख शांति की अरदास के उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया। गुरुद्वारा सिंह सभा ग्राम बलखेड़ा में आयोजित गुरमत समागम में गुरुद्वारा बाबा मनोहर सिंह सितारगंज से आए रागी जत्था भाई कुलदीप सिंह द्वारा अपनी टीम के साथ श्री गुरु ग्रंथ साहिब के सहज का भोग एवं गुरबाणी कीर्तन किया । रागी भाई कुलदीप सिंह द्वारा, भया आनंद जगत विच कलि तारण गुरु नानक आया और गुरु प्रसाद सहज घर पाया मिटया अंधेरा चंद चढ़या,आदि गायन किया। धर्म प्रचार कमेटी श्री अमृतसर के काशीपुर क्षेत्र प्रचारक भाई हरजिंदर सिंह ने गुरु नानक के जीवन एवं शिक्षाओं पर प्रकाश डाला । सिख मिशनरी कॉलेज लुधियाना की गदरपुर इकाई के प्रचारक देवेंद्र सिंघ द्वारा जपु जी साहिब की कथा करते हुए जीवन में घमंड छोड़कर नम्रता पूर्वक जीवन व्यतीत करने का आहवान किया । गुरुद्वारा सिंघ सभा किला खेड़ा अध्यक्ष परमजीत सिंह गुरुद्वारा सिंह सभा गदरपुर अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ग्रोवर,ज्ञान सिंह ,कुलविंदर सिंह को गुरु पर्व की शुभकामनाएं देते हुए गुरुद्वारा साहिब बलखेड़ा के मुख्य सेवादार भाई अवतार सिंह द्वारा सिरोपा प्रदान कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के समापन पर सर्वत्र सुख शांति की अरदास के बाद भाई अवतार सिंह,जसवीर कौर,सिमरन सिंह, जयदीप सिंह एवं इशा प्रीत कौर के परिवार द्वारा सभी संगत का धन्यवाद किया गया । इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के प्रदेश अध्यक्ष सलविंदर सिंह कलसी, इंदर सिंह, पाल सिंह, विचित्र सिंह ,नरेंद्र सिंह ,कुलदीप सिंह ,राजेंद्र सिंह , तरविंदर सिंह, बलकार सिंह,हरविंदर सिंह, परविंदर सिंह,देवेंद्र सिंह, नवजोत सिंह,अमृत सिंह, रणवीर सिंह ,अमरीक सिंह, मस्तान सिंह,जागीर सिंह कंबोज,सुरेंद्र सिंह,डॉ, मनोहर सिंह,बलबीर सिंह,नरेश सिंह,जसवंत सिंह,दिल जोगेंद्र सिंह,अमृतपाल सिंह,अजीत सिंह नीटू,हरजीत सिंह सहित तमाम संगत मौजूद रही।