Spread the love


गदरपुर। एक वार्ड निवासी एक नाबालिक बालिका को पुलिस द्वारा कड़ी मेहनत करके 12घंटे के भीतर बरामद करके परिजनों को सोप दिया ।जानकारी के अनुसार 20 नवंबर 2023 को वादी मुकदमा निवासी गदरपुर,जिला उधमसिह नगर द्वारा थाना मे अपनी नाबालिक पुत्री गायब होने की तहरीर दी जिसमें बताया गया कि उसकी पुत्री दिनांक 19.11.2023 को प्रातः 10.00 बजे एक एकैडमी में इंग्लिंस स्पीकिंग कोर्स के स्कालरशिप का पेपर देने की बात कहकर घर से गयी थी जो अब तक वापस नही आयी , तहरीर के आधार पर थाना गदरपुर पर दिनांक 20.11.2023 को FIR NO 263/2023 U/S 365 IPC का अभियोग पंजीकृत किया।प्रकरण नाबालिग (बालिका) से संबन्धित होने के कारण गुमशुदा की शीघ्र बरामदगी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिह नगर के आदेश पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय,काशीपुर व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय,बाजपुर के निर्देशन मे थानाध्यक्ष,थाना गदरपुर के नेतृत्व मे थाना पुलिस टीम द्वारा मुखविर खास की सूचना पर सराय काले खाँ बस स्टैण्ड के पीछे स्थित कालौनी नई दिल्ली से समय प्रातः 04.32 बजे किशोर अपचारी अयान पुत्र रफीक अहमद निवासी रामजीवनपुर नं0 02 थाना गदरपुर जनपद उधमसिंहनगर के कब्जे से गुमशुदा को बरामद किया गया । जब अयान से इस संबन्ध मे पूछा तो इन दोनों के द्वारा एक स्वर में बताया गया कि वह एक दूसरे को पसन्द करते है। जिस कारण अयान उसे लेकर दिल्ली चला आया। गुमशुदा से महिला उपनि0 द्वारा पूछताछ करने पर किशोर अपचारी द्वारा उसके साथ शारीरिक संबन्ध बनाये जाना पाया गया है। जो धारा 363 /376 (3) भा0द0वि0 व 3/ 4 पोक्सो एक्ट का अपराध होना पाया गया है जिस कारण अभियोग मे धारा 363/ 376 (3) भा0द0वि0 व 3/ 4 पोक्सो एक्ट की बढोत्तरी की गयी है,चूंकि अयान व पीडिता दोनो नाबालिग है जिस कारण दोनो को माननीय किशोर न्यायबोर्ड के समक्ष पेश किया जाना बताया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष भुवन चंद‌ जोशी,महिला उप निरीक्षक कुसुम रावत,अपर उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह,कांस्टेबल बलवंत सिंह और इरशादुल्लाह खान शामिल थे।

You cannot copy content of this page