Spread the love

देवीधुरा (चंपावत)नशे पर अंकुश लगाने क़े मकसद से पुलिस 2 नशा तस्कर क़ो गिरफ्तार किया है।एस.पी चंपावत अजय गणपति की नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जा रही है एसपी अजय के निर्देश पर एसओ पाटी देवनाथ गोस्वामी के नेतृत्व में थाना पाटी पुलिस व एएनटीएफ को दो चरस तस्करों को पकड़ने में कामयाबी हासिल हुई है रविवार को एसओ पाटी देवनाथ गोस्वामी ने बताया 3 जुलाई शनिवार की साम को एसपी चंपावत के निर्देश पर दौराने चेकिंग पुलिस व एएनटीएफ टीम के द्वारा देवीधुरा में चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान पुलिस को दो लोग आते हुए दिखे जो पुलिस की चेकिंग देख घबरा गए एसओ ने बताया जब दोनों की चेकिंग की गई तो उनके बैग से पुलिस ने 791 ग्राम अवैध चरस बरामद की एसओ गोस्वामी ने बताया अवैध चरस बरामद होने पर पुलिस ने कुंदन सिंह व दीपक सिंह निवासी पखौटी( देवीधुरा) को गिरफ्तार किया है तथा आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में थाना पाटी में मुकदमा दर्ज किया है तथा दोनों आरोपियों को रविवार को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई जारी है एसओ पाटी गोस्वामी ने बताया पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह इस चरस को ऊंचे दामों में बेचने के लिए हल्द्वानी ले जा रहे थे एसओ गोस्वामी ने कहा पाटी पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है तथा कई नशा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है तथा कार्रवाई लगातार जारी है पुलिस टीम में एसआई सोनू सिंह (एएनटीएफ) हेड कांस्टेबल बच्ची सिंह, हेड कांस्टेबल गणेश सिंह, अशोक वर्मा (एएनटीएफ) कांस्टेबल मनोज ,कांस्टेबल महेंद्र डंगवाल आदि शामिल रहे।

You cannot copy content of this page