रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले तथाकथित पत्रकार को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया.. जानकारी के अनुसार रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला अपने आप को सोशल मीडिया का पत्रकार बताता था पुलिस ने एनआई एक्ट के मुकदमे में गिरफ्तार करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया.. पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम सुधीर मिश्रा पुत्र राम नगीना निवासी ग्राम किरतपुर कोतवाली रुद्रपुर बताया.. वही पुलिस ने एक अन्य वारंटी मुकेश पुत्र रामचरण भुरारानी को भी गिरफ्तार किया है.. पुलिस के द्वारा बताया गया कि सुधीर मिश्रा व मुकेश को माननीय न्यायालय से नॉन-बेलेबल वारंट जारी हुआ था इसके बाद इन्हें गिरफ्तार करते हुए माननीय न्यायालय समक्ष प्रस्तुत किया गया है वहां से आगे की कार्रवाई की गई है।