Spread the love

काठगोदाम पुलिस ने एक व्यक्ति को स्कूटी में 68 पव्वे देशी शराब गुलाब मार्का तस्करी करते हुए किया गिरफ्तार प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों पर अंकुश लगाने हेतु सभी सर्किल/थाना/चौकी प्रभारियों को कुशल रणनीति के तहत सघन चैकिंग अभियान चलाए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी तथा श्री नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में विमल कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष काठगोदाम के नेतृत्व में मनोज कुमार चौकी प्रभारी खेड़ा काठगोदाम व पुलिस टीम* द्वारा दिनांक 09/10/2024की सायं को थाना काठगोदाम क्षेत्र मे कानून/शान्ति व्यवस्था/यातायात व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम करने हेतु चैकिंग के दौरान गौलापार मुख्य गेट के पास काठगोदाम से अभियुक्त देव सिंह पुत्र भीम सिंह निवासी पूर्वी खेड़ा गौलापार जनपद नैनीताल को 68 पव्वे देसी शराब गुलाब मार्का मय स्कूटी UK04X6821के साथ गिरफ्तार किया गया।उक्त के विरुद्ध थाना काठगोदाम में मुकदमा अपराध संख्या –108/2024 धारा 60/72EX ACT के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।पुलिस टीम-1- उ.नि. मनोज कुमार।2- कानि० सुरेंद्र सिंह।

You cannot copy content of this page