गदरपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में नवीन अनाज मंडी में आढ़तियों ने पौधे रोपकर उन्हें संरक्षित करने का भी संकल्प लिया।
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर नवीन अनाज मंडी में यूनियन के अध्यक्ष अनिल गगनेजा की अध्यक्षता में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया आढ़तियों ने वृक्षारोपण कर जनता को संदेश दिया साथ ही कहा कि हम सभी को पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण का संकल्प लेना चाहिए. उत्तराखंड राज्य हिमालयी राज्य होने की वजह से हमारी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है, ऐसे में जनता को न सिर्फ वृक्षारोपण करना चाहिए बल्कि जल संरक्षण की दिशा में भी काम करना चाहिए. जिससे पर्यावरण संरक्षण किया जा सके उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के कारण तापमान में तेजी से बढ़ रहा है इससे फसलों को तो नुकसान हो ही रहा है साथ ही पूरे मानव जीवन के लिए खतरा है।इस दौरान आलोक सरना, प्रदीप फुटेला, राजेश अग्रवाल, विशाल भुड्डी, दीदार सिंह, हरेंद्र बेहड़, कल्लन, वैभव मित्तल आदि मौजूद रहे।