गौचर/रुद्रप्रयाग/श्रीनगर गढ़वाल। अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद चमोली एवं रुद्रप्रयाग का संयुक्त शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी एवं अधिवेशन गौचर के शिव गंगा पैलेस में जिलाध्यक्ष चमोली नरेन्द्र सिंह रावत व जिलाध्यक्ष रुद्रप्रयाग बलवीर सिंह रौथाण की अध्यक्षता में संपन्न हुआ,जिसमें शिक्षकों ने शैक्षिक उन्नयन पर विचार विमर्श कर सरकार से शिक्षकों की समस्याओं को हल करने की मांग की है। अधिवेशन के द्वितीय सत्र में उपस्थित शिक्षकों ने दोनों जनपदों की अन्तरिम कार्यकारिणी पर सर्वसम्मति से मुहर लगा दी है। अधिवेशन के प्रथम सत्र को शिक्षामंत्री के प्रतिनिधि कर्णप्रयाग के विधायक अनिल नौटियाल,विशिष्ट अतिथि बद्रीनाथ विधायक लखपत बुटोला,भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी,कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी सहित शिक्षक पदाधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया है। इस अवसर पर विधायक कर्णप्रयाग अनिल नौटियाल ने अशासकीय विद्यालयों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने का आश्वासन देते हुए कहा कि शिक्षकों की लंबित मांगो के निस्तारण के लिए शीघ्र ही शिक्षामंत्री व मुख्यमंत्री से मिलकर शिक्षक कर्मचारियों की समस्याओं को हल करने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने अशासकीय विद्यालयों के शिक्षक कर्मचारियों की समस्याओं को हल करने का भरोसा शिक्षक कर्मचारियों को दिया है। इस अवसर पर शिक्षकों ने मांग पत्र में विद्यालयों का प्रांतीयकरण करना,अशासकीय विद्यालयों को समग्र शिक्षा से जोड़ना,छात्र संख्या से प्रभावित विद्यालयों के शिक्षक कर्मचारियों को अन्यत्र समायोजन करना,पीटीए शिक्षकों को मानदेय की श्रेणी में लेना व तदर्थ नियुक्त शिक्षकों का विनियमीतिकरण करने,2005 से पूर्व नियुक्त शिक्षक कर्मचारियों का जीपीएफ कटौती कर पुरानी पेंशन योजना से जोड़ना,अशासकीय विद्यालयों में रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने,शिक्षकों के रुके वेतन का भुगतान करने,अशासकीय विद्यालयों को जिला एवं राज्य योजना से जोड़े जाने,प्रधानाचार्य के रिक्त पदों पर डाउनग्रेड पदोन्नति देने सहित विभिन्न मांगों से सम्बन्धित मांग पत्र मुख्य अतिथि को सौंपा है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि बद्रीनाथ विधायक लखपत बुटोला,भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी,कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी,प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप डबराल,प्रदेश महामंत्री महादेव मैठाणी,गढ़वाल मंडल अध्यक्ष शिव सिंह रावत,प्रदेश संरक्षक व पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष राजे सिंह नेगी,पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष जे.पी.बहुगुणा,प्रदेश कोषाध्यक्ष मनमोहन नेगी,प्रांतीय उपाध्यक्ष दिनेश डोबरियाल,मण्डल महामंत्री बाल मनोज रावत,देहरादून जिलाध्यक्ष अनिल नौटियाल,विनोद नेगी,राजेन्द्र सगोई,प्रांतीय मंत्री कपूर पंवार,प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश डोबरियाल,देहरादून जिलाध्यक्ष अनिल नौटियाल,राशिसं के जिलाध्यक्ष प्रदीप भण्डारी,जिलाध्यक्ष टिहरी विनोद बिजल्वाण,टिहरी जिलामंत्री शिव सिंह रावत,पौड़ी जिलाध्यक्ष देवेंद्र कुमार,मण्डल उपाध्यक्ष आरडी सिंह,सम्मेलन संयोजक मदन मैखुरी,गौरव फर्स्वाण,कोषाध्यक्ष दिगम्बर पंवार,प्रधानाचार्य रतनमणी काला,बीरेंद्र सिंह राणा,भरत सिंह चौहान,प्रीति बिष्ट,गौतम भट्ट,अनिल कुमार स्नेही,ज्योति नेगी,योगेश उनियाल, प्रधानाचार्य नरेन्द्र पडियार,राकेश पंत,प्रधानाचार्य योगेश चौहान,संगीता डोभाल, रतनमणी मंमगाई,संगीता डोभाल,शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष प्रदीप बंगारी सहित कई शिक्षक कर्मचारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन जिलामंत्री रुद्रप्रयाग बीरेंद्र सिंह बर्तवाल व जिलामंत्री चमोली दीपचंद सती ने संयुक्त रूप से किया है। अधिवेशन में चमोली जिले के चुनाव पर्यवेक्षक जिलाध्यक्ष टिहरी विनोद बिजल्वाण व रुद्रप्रयाग जिले के चुनाव पर्यवेक्षक देहरादून जिलाध्यक्ष अनिल नौटियाल की देखरेख में दोनों जनपदों की कार्यकारिणी थे ।