Spread the love


गदरपुर । वार्ड नंबर 5 ग्राम तेजा फौजा गदरपुर के सांसद निधि से निर्माण एवं सुंदरीकरण किए जा रहे शमशान घाट में दिवंगत माता संत कौर एवं अन्य दिवंगत बुजुर्गों की याद में ग्रामीणों द्वारा वृहद् वृक्षारोपण किया गया । इस अवसर पर पूर्व ग्राम प्रधान शैलेंद्र शर्मा ने कहा कि शमशान घाट का सौंदर्य करण किए जाने के साथ वृक्षारोपण एवं भूमि संरक्षण भी अति आवश्यक है ताकि आकस्मिक की जरूरत के समय हम स्वच्छ वातावरण प्राप्त कर सकें। ग्रामीणों ने बताया कि कई लोगों द्वारा शमशान घाट की भूमि पर अतिक्रमण करके संकरा कर दिया है जिसकी जांच भी अति आवश्यक है । शमशान घाट में वृक्षारोपण हेतु पौधे उपलब्ध करवाते हुए मीडिया कर्मी एवं समाजसेवी देवेंद्र सिंघ ने सभी उपस्थित लोगों को वृक्षों के संरक्षण एवं पालन पोषण का संकल्प करवाते हुए कहा कि सभी का फर्ज बनता है कि हम अपने वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर उनका संरक्षण भी स्वयं करें ताकि आने वाले समय में हम कई रोगों एवं बीमारियों से अपना ,अपने परिवार एवं समाज का हित कर सकें । इस मौके पर पूर्व सभासद मनोज गुम्बर,जगतार सिंह,केहर सिंह,मैहर सिंह,गुरनाम सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page