गदरपुर । भारत विकास परिषद शाखा गदरपुर द्वारा परिवार प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन राजकीय प्राथमिक विद्यालय बलराम नगर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती वर्षा घरोटे, प्रचारिका (अखिल भारतीय दायित्व) वनवासी कल्याण आश्रम रुद्रपुर एवं डॉ. सीमा अरोरा,पूर्व प्रांतीय महिला संयोजिका भारत विकास परिषद उत्तराखंड (पूर्व) प्रांत के द्वारा मां भारती एवं स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के पश्चात राष्ट्रीय गीत से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा बताया गया कि परिवार जो कि किसी भी राष्ट्र की प्रथम इकाई है, उसकी सही देखभाल करने से मातायें देश निर्माण में अपना योगदान कर सकती हैं। परिवार को इन 5 बिंदुओं पर ध्यान देकर संवारा जा सकता है- भजन, भोजन, भवन, भाषा और वेशभूषा। उन्होने लव जेहाद से अपनी युवा पीढ़ी को कैसे बचाये, इस विषय पर भी विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम के समापन पर सेनेटरी पैड और कैल्शियम की दवाइयों का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में कुल लाभांवित परिवारों की संख्या 50 रही। कार्यक्रम में शाखा महिला संयोजिका श्रीमती ज्योति ग्रोवर,शाखा एनीमिया मुक्त भारत प्रकल्प संयोजिका श्रीमती राशि मदान, शाखा अध्यक्ष डॉ.प्रमोद गगनेजा,शाखा सचिव प्रमोद बजाज एवं शाखा कोषाध्यक्ष श्री संजीव अनेजा, श्रीमती रूपा अनेजा, श्रीमती रूपा हुडिया, श्रीमती अनीता बत्रा, श्रीमती सुनीता ठुकराल के अतिरिक्त शाखा के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान गायन और अल्पाहार वितरण के साथ किया गया।