गदरपुर । उत्तराखण्ड प्रदेश में होने वाले आगामी निकाय चुनाव में सहभागिता करने की इच्छा प्रकट करते हुये, पंकज सेतिया द्वारा नगर पालिका परिषद गदरपुर (उधम सिंह नगर) में अध्यक्ष पद हेतु अपना शैक्षिक, राजनैतिक,सामाजिक आदि विवरण भारतीय जनता पार्टी संगठन के सम्मुख सादर प्रस्तुत किया गया। विवरण के आधार पर बताया गया कि शैक्षिक, राजनैतिक, सामाजिक आदि विवरण के अनुसार वे एम०ए० (अर्थशास्त्र) व जन्म से ही समस्त शिक्षा गदरपुर व रूद्रपुर क्षेत्र से ग्रहण करने की बात कही गई तथा युवा अवस्था व कालेज समय से ही ए०बी०वी०पी० के अन्तर्गत राजनैतिक कैरियर की शुरूआत करते हुये गदरपुर क्षेत्र में ही मित्र, सहयोगियों का एक वृहद समूह तैयार कर पार्टी हित में अनेकों कार्य किए गए,जो वर्तमान में भी सुचारू है। यह कि नियमित स्वयं सेवक रहते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संध का प्रारम्भिक वर्ग प्रशिक्षित प्राप्त किया तथा उत्तराखण्ड राज्य निर्माण के लिये विशेष योगदान देते हुये उत्तराखण्ड आन्दोलनकारी का प्रमाण पत्र भी प्राप्त किया।सामाजिक क्षेत्र/राजनैतिक क्षेत्र में कई वर्षों तक गदरपुर युवा व्यापार मण्डल व व्यापार मण्डल मेन बॉडी में कार्य किया है तथा व्यापार मण्डल अध्यक्ष पद पर रहते हुये भी भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा के अन्तर्गत व्यापारियों के लिये जटिल संघर्ष किये गये है तथा कांग्रेस के शासनकाल में भाजपा का सिपाही होने के नाते शासन / प्रशासन स्तर से काफी शोषण भी झेला गया परन्तु संघ का स्वयंसेवक होते हुये व भाजपा का सिपाही होते हुये विशेष ऊर्जा मिलती रहती थी। वर्तमान में पार्टी हित में सोशल मीडिया पर पूर्णतः सक्रिय रहते हुये पार्टी की विचारधारा से संतुष्ट हैं।यह कि भाजपा संगठन द्वारा विधानसभा, लोकसभा आदि में जिस किसी भी सम्मानित को टिकट दिया जाता था। उस प्रत्याशी के समर्थन में मेरे द्वारा तन-मन-धन से उसका सहयोग करते हुये उन्हें चुनाव जिताने में विशेष भूमिका निभाई गयी है तथा अन्य समय में भी मेरे द्वारा पार्टी की नीतियों की चर्चा, प्रचार, प्रसार लगातार किया जाता रहा है। वर्तमान में देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र दामोदर दास मोदी जी व क्षेत्र के आदरणीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा जनहित में किये जा रहे कार्यों का प्रचार प्रसार भी मैं एक विशेष ऊर्जा के साथ लगातार करता रहता हूँ।मैं जन्म से ही व अपने बुजुर्गों के मार्गदर्शन से शुरू से ही भारतीय जनता पार्टी का एक अटूट, निडर,संवेदनशील कार्यकर्ता रहा हूँ। मेरा राजनैतिक सफर व भविष्य में मेरे पुत्र का भी राजनैतिक सफर हमेशा हमेशा ही भारतीय जनता पार्टी के लिये न्यौछावर रहेगाअतःविनम्र निवेदन करते हुए संगठन के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का आर्शीवाद प्रदान करवाते हुये मुझे संगठन, क्षेत्र, सामाजिक हित में उक्त पद हेतु आगामी निकाय चुनाव में पार्टी के सिम्बल से चुनाव लडने का मौका प्रदान करने की कृपा करें। जिसे मेरे जैसा एक निर्भीक, निडर, मेहनती, ईमानदार कार्यकर्ता अपना सम्मान समझेगा।विशेष योग्यता यह कि क्षेत्र में हिन्दू हृदय सम्राट की छवि होने के साथ-साथ शासन-प्रशासन से जनहित में वार्ता, निस्तारण करवाने में निपुण तथा सर्वसुलभ उपस्थित रहना एक ध्येय है ।