गदरपुर । अज्ञात वाहन की चपेट में आकर घायल हुए बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई जिससे परिजनों में कोहराम मच गया । वार्ड नंबर 10 गदरपुर निवासी बाबू अली (35 वर्ष) दांतों का क्लीनिक चलाते थे । गत बृहस्पतिवार दोपहर करीब 3:00 बजे मुरसैना मिलक खानम जिला रामपुर यूपी से लौटते हुए सकैनिया पीएचसी के सामने अज्ञात वाहन बाइक को टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया। हादसे में बाबू अली छिटककर दूर जा गिरे और बेहोश हो गए लोगों द्वारा उपचार के लिए उन्हें सीएचसी ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया । देर सायं परिजन मृतक के शव को अपने गांव मुरसैना मिलक खानम जिला रामपुर उत्तर प्रदेश ले गए ।