किन्ही दो लोगों के जीवन में आएगी रोशनी
गदरपुर। वार्ड नंबर 6 आवास विकास गदरपुर निवासी विपिन बवेजा जी (पूर्व निवासी ग्राम झगड़पुरी ) की पूजनीय माता जी श्रीमती ऊषा रानी बवेजा जी का आकस्मिक निधन हो गया, दुख की घड़ी में भी उनके पुत्र विपिन बवेजा ने वरिष्ठ समाज सेवी निर्मल नारंग जी से माता जी के नेत्रदान की इच्छा जाहिर की तत्पश्चात क्षेत्र की नेत्रदान में अग्रणी संस्था सोचो डिफरेंट से संपर्क कर सी आर मित्तल नेत्रदान केंद्र के माध्यम से नेत्रदान कर सुशीला तिवारी स्थित अर्जुन आई बैंक भेजे गए अब माता जी के नेत्रों से किन्ही दो लोगों के जीवन में रोशनी आएगी इस दौरान नगर की विभिन्न संस्थाओं व्यापार मंडल, जय भवानी जागरण मंडल,जियो जिंदगी,सोचो डिफरेंट आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।