Spread the love


रूद्रपुर। पूर्व मुख्यमंत्री पंडित नारायण दत्त तिवारी की जयंती एवं पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने सादगी के साथ मनाई इस मौके पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सीपी शर्मा की अगुवाई में कांग्रेसियों ने सिडकुल स्थित पंडित नारायण दत्त तिवारी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये बाद में जिला अस्पताल पहुंचकर मरीजों को फल वितरित किये। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने कहा कि विकास पुरूष पंडित नारायण दत्त तिवारी विकास के पुरोधा थे। आज उत्तराखण्ड आर्थिक का जो आर्थिक विकास नजर आ रहा है वह पंडित नारायण दत्त तिवारी की दूरगामाी सोच का परिणाम है। उन्होंने पंतनगर, हरिद्वार, सितारगंज, देहरादून, समेत कई स्थानों पर औद्योगिक इकाईयों की स्थापना करवाकर हजारों युवाओं को रोजगार देने का काम किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विकास के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। केंद्र में मंत्री और दोनों राज्यों में मुख्यमंत्री के रूप में काम करते हुए तिवारी जी ने विकास की जो इबारत लिखी उसका लाभ आने वाली पीढ़ियों को भी मिलेगा। उत्तराखंड के अंदर सिडकुल की स्थापना हो, पहाड़ों पर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचना हो, राज्य के अंदर मंडी की स्थापना हो ऐसे कई कार्य उनके द्वारा किए गए, जिनको लोग आज भी याद करते हैं। सीपी शर्मा ने कहा कि पंडित नारायण दत्त तिवारी ने पूरा जीवन गरीबों और असहायों की सेवा में बिताया। आज कांग्रेस पार्टी उनके द्वारा दिऽाए गए रास्ते पर चलकर गरीब मजदूरों को साथ लेकर चलने का काम कर रही है। इस अवसर पर इस दौरान मोहन खेउ़ा, गोपाल भसीन, सुरेश यादव, सुनील आर्य, बाबू विश्वकर्मा, संजीव राठौर, उमर अली, इर्शाद अहमद, निसार खान, अशफाक, सपना गिल, आदि मौजूद थे।

You cannot copy content of this page