गदरपुर। घर से साईकिल से सकैनिया बाजार आया वृद्ध संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। वृद्ध की साईकिल बाजार के एक दुकानदार के यहां खड़ी मिली। चिंतित परिजनों ने पुलिस को तहरीर सौंपकर वृद्ध व्यक्ति की खोजबीन करने की गुहार लगाई है।ग्राम मझराझुन्नी निवासी 74 वर्षीय रामचन्द सोमवार की सुबह करीब आठ बजे साईकिल लेकर सकैनिया बाजार जाने के लिए घर से निकले थे। दोपहर बाद जब रामचन्द घर नहीं लौटे तो चिंतित परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू कर दी। सकैनिया बाजार में पता करने पर उनकी साईकिल सुरेश कुमार की दुकान पर खड़ी हुई मिली। सुरेश कुमार ने बताया रामचन्द साईकिल खड़ी करके चले गए थे, काफी समय बीत जाने के बाद भी वापस नहीं आए। रामचन्द के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने से चिंतित उनके पुत्र केवल कृष्ण ने पुलिस को तहरीर सौंपकर खोजबीन करने की गुहार लगाई है। पुलिस ने जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।