विद्यालय समिति द्वारा बनाए गए सेल्फी पॉइंट में बच्चों ने यादगार के रूप में लिए फोटो
गदरपुर । राजकीय प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर ,विकास क्षेत्र गदरपुर में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी प्रवेशोत्सव का पर्व बड़े धूमधाम से बनाया गया ।जिसके मुख्य अतिथि जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक शिक्षा श्री दलेल सिंह राजपूत जी, डाबर के डिप्टी मैनेजर श्री अनुरोध शर्मा जी, श्री सुनील नापत्ति जी एग्जीक्यूटिव व उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष श्री गुलाब सिंह सिरोही जी विशिष्टअतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य शिक्षाधिकारी व अन्य सभी आमंत्रित अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा सभी अतिथियों का जोरदार स्वागत गीत एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा किया गया ।इसके पश्चात सरस्वती मां के चित्र के सम्मुख माल्यार्पण व दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्यालय में 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक नव प्रवेशित बच्चों को पाठ्य सामग्री प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। नवप्रवेशित कार्यक्रम के दौरान कक्षा एक में नव प्रवेशित बच्चों की संख्या 7 ,कक्षा 2 में 6 ,कक्षा 3 में 6 ,कक्षा 4 में 7, कक्षा 5 में 6 रही । इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष श्री गुलाब सिंह सिरोही ने अपने वक्तव्य में कहा कि कक्षा एक में प्रवेश की आयु को 5 वर्ष पूर्ण होना आवश्यक है ताकि प्राथमिक विद्यालयों में नामांकन की संख्या बढ़ सके ।इस अवसर पर हाई स्कूल जगदीशपुर के प्रधानाचार्य सुशील त्रिपाठी जी ने अवगत कराया कि कक्षा 6 से 10 तक विद्यालय में कुल 60 नामांकन हो चुके हैं। जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक शिक्षा उधम सिंह नगर ने अपने वक्तव्य में सभी नव प्रवेशित बच्चों को समय से विद्यालय व विद्यालय में चल रही गतिविधियों और विद्यालय से मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी और अभिभावकों से अनुरोध किया कि वह अधिक से अधिक नामांकन सरकारी विद्यालयों में कराएं,ताकि आपके पालकों को उचित शिक्षा व समुचित वातावरण मिल सके ।इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापिका श्रीमती अमिता मेहरा,साक्षी सचान,बबीता गुप्ता, नीरा देवी,रेखा राय के अलावा
हाई स्कूल जगदीशपुर से श्री राजेंद्र सिंह,धर्मवीर सिंह जी, जयप्रकाश सिंह जी श्रीमती शोभा रानी एवं मंजू जोशी उपस्थित रहे । इस मौके पर विद्यालय के छात्र छात्राओं के अभिभावकों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लेकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।इस अवसर पर नव प्रवेशित बच्चों के लिए एक सेल्फी प्वाइंट के रूप में एक मनोरंजन सेल्फी ट्रेन भी बनाई गई थी। जिसमें बैठकर बच्चे उत्साह पूर्वक अपना फोटो व सेल्फी लेते नजर आए ।जिस फोटो को लेते हुए वह बड़े ही उत्साहित नजर आ रहे थे कार्यक्रम का संचालन राजकीय प्राथमिक विद्यालय धीमरी खत्ता की सहायक अध्यापिका श्रीमती श्रद्धा रानी व प्रधानाध्यापक जगदीशपुर विजय शंकर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाध्यापक जगदीशपुर द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।