Spread the love

उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्रीमती मीना शर्मा ने कहा है कि महिला कांग्रेस को मजबूत करना उनका मुख्य लक्ष्य है, और वह अपने इस मिशन को पूरा करने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर देंगी l श्रीमती शर्मा अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष अलका लांबा और उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष ज्योति रौतेला के निर्देशानुसार महिला सदस्यता अभियान के अंतर्गत अपने ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर महिलाओं को संबोधित कर रही थी l इससे पूर्व रुद्रपुर ग्रामीण क्षेत्र फाजलपुर महरौला, प्रीत विहार,बरार नगर आदि ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर श्रीमती शर्मा ने बड़ी संख्या में महिलाओं को महिला कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई, इससे पूर्व ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचने पर श्रीमती शर्मा का महिलाओं ने फूलमालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया l बाद में श्रीमती शर्मा ने अखिल भारतीय महिला कांग्रेस द्वारा शुरू किए गए डिजिटल सदस्यता अभियान के अंतर्गत एक दर्जन से भी अधिक महिलाओं को महिला कांग्रेस की सदस्यता दिलाई, उन्होंने महिलाओं का आवाहन किया कि वह कांग्रेस को मजबूत करने के लिए महिला कांग्रेस से जुड़े, श्रीमती शर्मा ने कहा कि देश के लोगों की निगाहे एक बार फिर से कांग्रेस की तरफ है, और 2029 में कांग्रेस ऐतिहासिक जीत दर्ज कर देश में अपनी सरकार बनाएगी l जिसमें महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अहम जिम्मेदारी होगी, श्रीमती शर्मा ने कहा कि अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष अलका लांबा और उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष ज्योति रौतेला के निर्देशानुसार शुरू किए गए सदस्यता अभियान से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में महिलाएं,महिला कांग्रेस से जुड़ रही हैं, उन्होंने सभी उन महिलाओं का धन्यवाद दिया जिन्होंने महिला कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है l इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और ग्राम सैजना के तीन बार प्रधान रहे विजय यादव, अनिल शर्मा, निगम पार्षद अशफाक अहमद, नगर पालिका परिषद के नामित पार्षद उमर अली सलमानी,सुभाष दिवाकर, गुड्डू वाशिद, प्रेमपाल गंगवार, प्रमोद कुमार शर्मा,राजेश कुमार, सुनीता यादव,रेनू चौधरी,आशा शर्मा,ऊषा शर्मा,श्रीमती राजवती देवी,किरण सनवाल,मुन्नी,प्रतिभा सिंह,कविता सलवाल,सहित बड़ी संख्या में अन्य महिलाएं उपस्थित थी ।

You cannot copy content of this page