काशीपुर उत्तराखंड में नगर निगम चुनाव का बिगुल बज चुका है सभी राजनीतिक दलों में टिकट को लेकर अभी असमंजस की स्थिति बनी हुई है और सभी पार्टियों से अलग-अलग चेहरे अपने-अपनी दावेदारी को मजबूत बता रहे हैं उसी क्रम में समाजवादी पार्टी से काशीपुर नगर निगम से मेयर की दावेदारी करने वाली पर्वतीय समाज से एडवोकेट जया ठाकुर ने प्रेस को जारी की गई अपनी विज्ञप्ति में कहा कि उन्होंने अपनी काशीपुर से मेयर की दावेदारी पार्टी फॉर्म में रख दी है एडवोकेट जया ठाकुर ने बताया कि पर्वतीय समाज तराई क्षेत्र की काशीपुर नगर निगम सीट का निर्णायक वॉटर माना जाता है और इस बात को सभी दल भली भांति जानते हैं उन्होंने बताया कि वह वकालत के पेशे से जुड़ी हुई हैं लेकिन वह जातिगत भेदभाव को बिल्कुल नहीं मानती उनकी पार्टी सभी वर्ग व समाज के सभी लोगों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है, उन्होंने बताया वह काशीपुर नगर निगम मेयर का दायित्व निभाते हुए सभी का संरक्षण करेगी, इस बात का भरोसा वह काशीपुर की जनता को दिलाना चाहती हैं, एडवोकेट जया ठाकुर ने बताया कि काशीपुर नगर निगम में लगभग 35000 पर्वतीय समाज के मतदाता हैं उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी से मेयर के प्रत्याशी के रूप में उनको पूरी उम्मीद है कि समाजवादी पार्टी उनको अपना प्रत्याशी घोषित करेगी यदि ऐसा हो जाता है तो भाजपा में कांग्रेस के लिए एक बहुत बड़ी काशीपुर नगर निगम की सीट पर चुनौती खड़ी हो सकती है।