रुद्रपुर। विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के तत्वधान में (गीता जयंती ) अयोजित शौर्य यात्रा का आयोजन हुआ जिसमे रुद्रपुर से लेकर खटीमा तक के सांगठनात्मक जिले के हिन्दूवादी कार्यकर्त्ता शामिल हुऐ,
वही विधायक शिव अरोरा भी भगवा झंडा हाथ में लिये यात्रा में शामिल हुऐ,
वही यात्रा गाँधी पार्क होते हुऐ मुख्य बाजार गल्ला मंडी होते हुऐ इंद्रा चौक से निकलते हुऐ गाँधी पार्क में उसका समापन हुआ,
शौर्य यात्रा में शामिल हुऐ विधायक शिव अरोरा ने कहा बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद के बैनर तले अयोजित यह विशाल शोभायात्रा जिसमें जिले भर से हजारों हिन्दू लोग इस शौर्य यात्रा में शामिल हुऐ तों वही यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा से स्वागत हुआ, यात्रा का उद्देश्य हिन्दुओ के बीच में जन जागरण कर उनको संगठित करना उनके अंदर अपने धर्म सनातन संस्कृति के प्रति उनमे जागरूकता आये जिसके लिये यह भव्य शौर्य यात्रा का आयोजन हुआ,
विधायक शिव अरोरा बोले बांग्लादेश में जिस पर हिन्दुओ पर कत्लेआम नरसंहार हों रहा है उससे सीख लेनी चाहिए की बटोगे तों कटोगे इसलिए एक है तों सेफ है,
विधायक शिव अरोरा ने भव्य शौर्य यात्रा हेतु विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल को शुभकामनायें दी।
इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय मन्त्री स्नेह पाल, भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, बिट्टू शर्मा, प्रमोद शर्मा, रामप्रकाश गुप्ता, मयंक कक्कड़, सुनील ठुकराल, मोर सिंह, अमनदीप विर्क, प्रीति धीर, ममता जीना,मुकेश वशिष्ठ,रचित सिंह अनिल गंगवार व अन्य लोग मौजूद रहे।