रुद्रपुर। बस स्टैंड डीडी चौक से तीन पानी डेम तक (किच्छा बाईपास) को जाने वाले 2.70 किलोमीटर महत्वपूर्ण मार्ग के नवीनीकरण कार्य का क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने फीता काटकर व नारियल फोड़कर किया शुभारंभ,
इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने कहाँ किच्छा बाईपास रोड सबसे व्यस्तम मार्ग है जिसका उपयोग लाखो लोग प्रतिदिन करते है इसको बने काफ़ी समय हों गया था, जिसको देखते हुऐ आज नवीनीकरण कार्य का शुभारम्भ किया है जिससे यातायात ओर सुगम होगा और मार्ग का उपयोग करने वाले लोगो को इसका लाभ मिलेगा।
विधायक शिव अरोरा बोले रुद्रपुर क्षेत्र में लगातार एक के बाद एक निर्माण कार्य स्वीकृत होकर धरातल पर नजर आने लगे है जनता महसूस करने लगी है क्षेत्र का विधायक जो बोलता है उसको कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करता है, उन्होंने कहाँ आने वाले समय में विकास कार्य ओर तेज गति से होंगे ओर रुद्रपुर क्षेत्र विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा। विधायक शिव अरोरा ने इस महत्वपूर्ण मार्ग के निर्माण कार्य हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया जिनके विशेष स्नेह से रुद्रपुर क्षेत्र विकसित मॉडल के रूप में आगे बढ़ रहा है
वही निर्माण कार्य आरम्भ होने पर मिठाई खिलाकर वहाँ के स्थानीय लोगो द्वारा विधायक शिव अरोरा का आभार जताया।इस दौरान प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, भाजपा नेता सुरेश कोली, उपेंद्र चौधरी, मंडल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, पूर्व मंडी चेयरमेन के के दास, सुरेश शर्मा, राधेश शर्मा,मनोज मदान, अजय यादव, एस पी यादव, मयंक कक्कड़, राकेश छाबड़ा, आशीष यादव, नमन चावला, विक्की वाल्मीकि, रचित सिंह, गुन्नू चौधरी, रोबिन विश्वास, वासु गुम्बर, सोनू वर्मा व अन्य लोग मौजूद रहे।