Spread the love

रुद्रपुर। श्री शिव नाटक क्लब द्वारा इंद्रा कॉलोनी में आयोजित रामलीला मंचन के आठवें दिन लीला का शुभारंभ रुद्रपुर विधानसभा के विधायक शिव अरोरा एवं विशिष्ट अतिथि गुरुद्वारा सिंह सभा रुद्रपुर के पूर्व अध्यक्ष स॰ जसविंदर सिंह खरबन्दा “लकी” द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया

विधायक शिव अरोरा ने प्रभु की चर्चा करते हुए कहा कि बरसों बरसों से हम रामलीला का मंचन देखते हुए आ रहे हैं, हर वर्ष हम रामलीला का मंचन इसलिए देखते हैं कि हमारी संस्कृति और विरासत हम अपने आने वाली पीढ़ी को बता सकें और ये हमारी परम्पराएँ ऐसी ही आगे साल दर साल चलती रहें, विधायक शिव अरोरा बोले प्रभु श्रीं राम का मंचन देख मन में आनंद कि अनुभूति होती है ओर मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के जीवन से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने जीवन में आत्मसार कर उनके आदर्श पर चलना चाहिए, वही विधायक शिव अरोरा ने विधायकनिधि से मंच के सौंदर्यीकरण करने की घोषणा की और श्री शिव नाटक क्लब को इस भव्य आयोजन हेतु बधाई प्रेषित की।

स॰ जसविंदर सिंह खरबन्दा”लकी” ने प्रभु श्री रामलीला मंचन देखने आए हुए सभी भक्तों का धन्यवाद किया और प्रभु श्री राम जी के आदर्शों पर चलने का आव्हायन किया, उन्होने कहा कि प्रभु श्री रामलीला का मंचन बहुत भव्य हो रहा है ओर वर्ष दर वर्ष ये और भी भव्यता ग्रहण कर रहा है

श्री शिव नाटक क्लब के पदाधिकारियों द्वारा विधायक शिव अरोरा एवं स॰ जसविंदर सिंह खरबंददा”लकी” को पटका पहनाकर एवं बैच लगाकर सम्मानित किया गया,उनको स्मृति चिन्ह भेंटकर विदा किया गया

रामलीला के मंचन में स्वरूपनखा नकटी, खर दूषण वध,रावण दरबार एवं रावण मारीच संवाद तक की लीला का मंचन किया गया, जिसमें स्वरूपनखा भूमिका गर्व गुलाटी, राम गौरव अरोरा,लक्ष्मण रवि कक्कड़,सीता नैतिक तनेजा,खर विजय परुथी,दूषण बिट्टू अरोरा,रावण अंशुल गुलाटी, मंत्री भारत हुड़िया,कृष गावड़ी एवं मारीच की भूमिका नरेश घई ने निभाई, मंच संचालन जॉली कक्कड़ द्वारा किया गयाइस अवसर पर, पूर्व पार्षद अंबर सिंह, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मयंक कक्कड़, डम्पी चोपडा, मनमोहन सिंह, पूर्व पार्षद महेंद्र आर्य, मोहन कुमार, वासु गुम्बर, श्री शिव नाटक क्लब के अध्यक्ष जगदीश सुखीजा,महामंत्री राजकुमार भुसरी,राकेश छाबड़ा,कोषाध्यक्ष बबलू घई,जॉली कक्कड़,उपाध्यक्ष अवतार सिंह खुराना,प्रचार मंत्री जगमोहन अरोरा,निर्देशक जीतू गुलाटी, सन्नी घई, मीडिया प्रभारी अरुण अरोरा,प्रवीण बत्रा,राजीव झाम,राजदीप बठला,राजीव भसीन,विशान्त भसीन आदि उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page