Spread the love

बोले अपराध पर लगेगा अंकुश
कप्तान मंजुनाथ टीसी ने कहा अपराध नियंत्रण के लिए सीसीटीवी कैमरो का मिलेगा लाभ

रुद्रपुर। अपराध नियंत्रण मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सीसीटीवी कैमरा जो हर अपराध ओर आपराधिक घटनाओ के खुलासे के लिए महत्वपूर्ण कड़ी माना जाता है इसको को लेकर रुद्रपुर विधायक बनने के बाद रुद्रपुर क्षेत्र के कोने कोने को सीसीटीवी के जाल को बिछाने के लिए संकल्पित शिव अरोरा ने पहले चरण मे मुख्य बाजार व आस पास के मुख्य चौक पर कैमरे लगवाएं वही दूसरे चरण मे घनी आबादी वाले ट्रांजिट कैंप व उसके आस पास सिडकुल से सटे कई क्षेत्रों को कवर करते हुए 20 स्थानों हेतु 26 सीसीटीवी कैमरे का कप्तान मंजुनाथ टीसी के साथ लोकार्पण कर आमजन हेतु थाना ट्रांजिस्ट कैंप को समर्पित किये। कार्यक्रम मे पहुचे विधायक शिव अरोरा का पुलिस विभाग द्वारा अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेट कर स्वागत किया गया। इस दौरान विधायक शिव अरोरा बोले निश्चित रूप से विधायक बनने के बाद से उन्होंने संकल्प लिया था की रुद्रपुर विधानसभा मे 500 सीसीटीवी कमरे लगाये जायेगे तो उसी दिशा मे आगे बढ़ते हुए दूसरे चरण मे स्वीकृत 10 लाख की लागत से राजेश कैंप क्षेत्र में 26 सीसी टीवी कैमरो का लोकार्पण किया गया, अपराध नियंत्रण के लिए सीसीटीवी कैमरा जिसको तीसरी आंख भी कहा जाता है बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है तो वहीं अपराधी भी अपराध करने से पहले दस बार सोचता है, उन्होंने कहा बाजार क्षेत्र व मुख्य चौराहो पर लगे कैमरो से बाजार क्षेत्र मे चेन स्केचिंग व चोरी की घटनाओ मे कमी आई है या कोई घटना हुई है तो पुलिस द्वारा सीसीटीवी की मदद से उनकी धर पकड़ व खुलासे मे काफ़ी लाभ मिला है, विधायक शिव अरोरा बोले उनका संकल्प है की रुद्रपुर विधानसभा के कोने कोने मे सीसीटीवी का जाल बिछे जिससे अपराध करने वाले अपराधी की कमर टूट जाये ओर हमारी माताये बहने पूर्ण रुप से स्वयं को सुरक्षित भाव महसूस करे हालांकि हमारे पुलिस कर्मी क्षेत्र मे सदैव मुशतैद रहते है जिससे आमजन मे किसी प्रकार के भय का वातावरण नहीं है ओर कैम्प क्षेत्र मे भी कैमरे लगने से अपराधियों मे इसका भय नजर आयेगा ओर अपराध मे भी कमी आयेगी ऐसा पूर्ण विश्वास है। विधायक बोले आगे भी पुलिस विभाग को जिस क्षेत्र के आवश्यकता होगी उसके अनुसार अगले चरण के लिए भी जल्द हीं सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य किया जायेगा।

वही कार्यक्रम मे जिले के कप्तान मंजुनाथ टीसी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा की अपराध नियंत्रण की दिशा मे क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा द्वारा लगातार सीसीटीवी कैमरो को लगाने का कार्य किया जा रहा है पुलिस विभाग को सहयोग मिल रहा है उसके लिए विधायक शिव अरोरा का आभार है जिनकी दूरदर्शी सोच के चलते थाना ट्रांजिस्ट कैम्प क्षेत्र को सीसीटीवी कमरे विधायक निधि द्वारा दिये गये है यह निश्चित रूप से अपराधियों पर नकेल कसने मे ओर उनकी धरपकड़ मे काफ़ी मददगार सबित होगा,कार्यक्रम मे एसपी क्राइम चंद्रशेखर गोडके, एसपी सिटी मनोज कत्याल, सीओ सिटी आईपीएस निहारिका तोमर, सीओ संचार रेवधर मठपाल, आर ई मनीष शर्मा, सीएफओ इशांत कटारिया, थाना अध्यक्ष भरत सिंह, सीपीयू हेड राकेश बिष्ट, भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, तरुण दत्ता, राजकुमार साह, दिलीप अधिकारी, शम्मी गुप्ता, राजेंद्र राठौर,शिव कुमार, कैलाश राठौर,राजेश जग्गा, डी के गंगवार, शंकर विश्वास, विजय डे, बिट्टू चौहान संदीप बाजवा व अन्य लोग मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page