Spread the love

रुद्रपुर। विगत दिनों हुऐ सड़क दुर्घटना जिसको सुन के रुद्रपुर लोग दहल गये थे, आपको बता दे गर्भवती महिला जो अपने परिवार के साथ मध्यरात्रि जिला अस्पताल उपचार हेतु गई थी लेकिन वापसी में टुक टुक से घर जा थी तो अटरिया मोड़ के एक तेज गति में आ रही गाड़ी ने उड़ा दिया था जिसमे मौके पर ही महिला समित कुल चार लोगो की मृत्यु हों गई थी जो भाजपा ओबीसी मोर्चा पूर्व अध्यक्ष प्रमोद साहनी के परिवार के सदस्य व परिचित थे, जिसमे उनकी धर्मपत्नी की भी मृत्यु हों गई थी।
वही अब विधायक शिव अरोरा ने मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतक के परिजन व गंभीर रूप से घायल हुऐ लोगो को चैक सोपने उनके आवास पहुँचे, विधायक शिव अरोरा ने चार मृतक के परिजनों को एक – एक लाख व गंभीर रूप से घायल दो लोगो को 50-50 हजार के चैक सौंपे ।
विधायक शिव अरोरा बोले निश्चित रूप से प्रमोद साहनी के परिवार के साथ हुई घटना जिसकी भरपाई तो कभी नहीं हों सकती जिस घटना पूरे रुद्रपुर को झकझोर दिया था विधायक स्वयं इस घटना से कष्ट में थे, उन्होंने सुभाष कॉलोनी परिवार के लोगो से मुलाक़ात कर उनको चैक सौंपे और बोले मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की सरकार व विधायक आपके साथ है।
विधायक शिव अरोरा बोले जाने वाली की भरपाई कभी नहीं की जा सकती लेकिन वह स्वयं हर मदद हेतु परिवार के साथ खड़े है उनके प्रयास से परिवार को आर्थिक सहायता मिली है।
इस दौरान भाजपा नेता सुरेश कोली, उपेन्द्र चौधरी, तरुण दत्ता, सतनाम सिंह, धीरेन्द्र भट्ट, महेंद्र आर्य, मयंक कक्कड़, गुन्नू चौधरी, डंम्पी चोपड़ा, सोनू वर्मा, वासु गुम्बर व अन्य लोग मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page