गदरपुर । आवास विकास वार्ड नंबर 6 में नव प्रतिष्ठान टाइटन फिटनेस जिम एवं जुंबा एरोबिक योग का उद्घाटन पंडित शिव शंकर पांडे द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के उपरांत विधायक अरविंद पांडे द्वारा फीता काटकर करवाया गया । टाइटन फिटनेस जिम के संचालक सत्यजीत शर्मा ने बताया कि पूरे क्षेत्र में उनके टाइटन फिटनेस जिम में देसी और विदेशी कंपनियों द्वारा निर्मित उच्चकोटि की विभिन्न प्रकार की मशीन उपलब्ध है। शारीरिक स्वास्थ्य के लिए वर्तमान समय में जिम का अत्यधिक महत्व है उन्होंने कहा उनके जिम में आने वाले महिला पुरुषों को ट्रेंड प्रशिक्षकों द्वारा उचित फिटनेस एवं सुझाव देकर लाभान्वित किया जाएगा साथ ही एरोबिक योगा द्वारा शरीर को स्वस्थ रखने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा ।वही विधायक अरविंद पांडे द्वारा सत्यजीत शर्मा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर एवं स्वस्थ मन व्यक्ति का आत्मिक उत्सर्जन करता है उन्होंने कहा प्रतिदिन जिम करने का युवाओं का रुझान दिनों दिन बढ़ रहा है उन्होंने युवा पीढ़ी से भी नशा मुक्त होकर अपने शरीर को फिट रखने का आह्वान किया । इस अवसर पर मातृशक्ति द्वारा भजन कीर्तन एवं आरती करते हुए माहौल को भक्ति मय भी बनाया गया । इस दौरान माता विमलेश शर्मा,मुन्नी देवी,शीतल शर्मा,बबलीदेवी,राजकुमारी,
संगीता,लक्ष्मी देवी के अलावा रोहित सुदामा,राकेश भुड्डी,बृजेश बिल्लन,अमरजीत सिंह, संतोष गुप्ता,अशोक चावला,परमजीत सिंह,तारिक खां,अशोक शर्मा, सुभाष शर्मा,उमाशंकर शर्मा, नवीन पांडे,प्रेम शंकर शर्मा,चेतन स्वरूप,सतजीत सिंह गुलाटी,अखिलेश शर्मा,राजेश चंद्र शर्मा,हरीश शर्मा ,मुकेश शर्मा, शिवम शर्मा सहित तमाम लोगों ने शुभकामनाएं प्रदान की ।