गदरपुर । वर्ष 2018 में बाजपुर से करणवीर सिंह संधू अपनी पढ़ाई हेतु कनाडा गए परंतु वहां अस्वस्थ होने के कारण दर-दर भटकने को मजबूर थे और उनके सारे दस्तावेज भी खो गए थे और पिछले लगभग 1 साल से परिवार से उनका संपर्क भी नहीं हो पाया था लगभग एक महीना पूर्व उनके परिवार ने जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा से संपर्क किया तत्पश्चात गुंजन सुखीजा ने सांसद अजय भट्ट को अवगत कराया केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट के प्रयासों से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा त्वरित कार्रवाई की गयी और करणवीर सरकार के खर्चे पर वापस अपने परिवार के पास लौट आया है । गुंजन सुखीजा उनके निवास पर पहुचे और उनका कुशलक्षेम जाना इस अवसर पर परिवारजन और सिख समाज के लोगों द्वारा अजय भट्ट का आभार प्रकट किया गया ।