खटीमा बीते 8,9 जुलाई को आई भयंकर आपदा के कारण नौसर पुल के आगे भगचुरी गाँव की तरफ लगभग 150 मीटर दूरी पर नांनक सागर 17 मील मार्ग पूरी तरह से बह गया है। जिसमे 35 फुट गड्डा हो गया है साथ ही इस रास्ते पर आवागमन पूरी तरह से वन्द हो चुका है। वहीं पुल के सामने पानी की पूरी तरह से निकासी न होने के कारण नौसर परवीन नदी का पुल, छठ पूजा विश्राम शैड को भी खतरा बना हुआ है। जिसको लेकरसमस्त क्षेत्रवासियों ने रोड को सुचारू करने को लेकर सी एम धामी को ज्ञापन दिया।तथा इसकी पीचिंग को हटाकर नदी का चौरीकरण करने की मांग एवं पुलिया न बनाकर रपटा बनाया जाने को कहा। साथ ही नदी की सफाई करवा कर एवं चौरीकरण किया जाए।साथ ही क्षेत्र में जितने भी नदी, नाले जो क्षेत्र को प्रभावित करते हैं, उनकी सफाई एवं चौरीकरण किया जाए।