उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष, और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा शनिवार को रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर रहेंगी l इस दौरान श्रीमती शर्मा 9 सितंबर को रुद्रपुर के जिलाधिकारी कार्यालय पर होने वाले कांग्रेस के विशाल धरना प्रदर्शन की सफलता के लिए ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी,इधर श्रीमती शर्मा ने बताया कि वह शनिवार को रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी, उन्होंने कहा कि 9 सितंबर को प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, उनके साथ बढ़ती बलात्कार की घटनाएं और उनकी हत्या तक किए जाने से रोषित कांग्रेस कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय पर जिलाधिकारी उधम सिंह नगर का घेराव करेंगे, श्रीमती शर्मा ने कहा कि इस प्रदर्शन में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, सहित प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण मेहरा,सीएलपी लीडर यशपाल आर्य, पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल,प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी,उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला,प्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर,सहित सम्मानित विधायक गण, और पूर्व विधायक गण सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता भाग लेंगे l उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आवाहन किया कि वह 9 सितंबर को जिलाधिकारी कार्यालय पर होने वाले विशाल धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल होकर कांग्रेस की ताकत बनें ।