गदरपुर । क्षेत्र में सेना और पुलिस से रिटायर्ड अधिकारियों के मार्गदर्शन में संचालित मौर्य एकेडमी है जहां पर छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है जैसे आर्मी अग्निवीर, SSC ( GD ), पुलिस और सभी प्रकार की सरकारी नौकरियों की कोचिंग के साथ-साथ फिजिकल ट्रेनिंग, ऑनलाइन पेपर प्रैक्टिस ,कंप्यूटर ट्रेनिंग और खेलकूद के क्षेत्र में विशेष रूप से क्रिकेट का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है एकेडमी डायरेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि आर्मी अग्निवीर लिखित परीक्षा का घोषित हुए रिजल्ट में एकेडमी में आर्मी अग्निवीर का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों ने शत प्रतिशत पास होकर एक बार फिर एकेडमी का शत प्रतिशत का रिकॉर्ड बनाया है जिसमें सचिन सैनी पुत्र सतपाल सैनी,निवासी बरवाला,केलाखेड़ा ,उधम सिंह नगर, मोहित सिंह पुत्र लीला सिंह, निवासी – केलाखेड़ा, संजय सैनी पुत्र रामपाल,निवासी – चकरपुर , बराखेड़ा ,गदरपुर, सूरज सिंह पुत्र सोना सिंह,निवासी मोतियापुरागदरपुर , रोहित कश्यप पुत्र जगदीश कुमार , निवासी – वार्ड नंबर 3 गदरपुर,पंकज सती पुत्र खेमानंद सती, निवासी – सरदार नगर चक्की ,गूलरभोज, उधम सिंह नगर ,जितेंद्र पुत्र सोरन लाल, केलाखेड़ा ,विवेक पुत्र उमेश , निवासी,सूरजपुर नंबर 1 ,गदरपुर ,मोहित सिंह मेहता पुत्र आनंद सिंह, निवासी – गूलरभोज ,उधम सिंह नगर ने आर्मी अग्नि वीर की लिखित परीक्षा में पास होकर एकेडमी का नाम रोशन किया
आर्मी अग्निवीर की परीक्षा में पास होने पर एकेडमी के डायरेक्टर आनंद कुमार एवं समस्त स्टाफ ने सभी छात्रों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और आने वाले आर्मी अग्नि वीर फिजिकल के बारे में मार्गदर्शन दिया।