गदरपुर । व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक बेहड़ द्वारा अपने जन्मदिन को यादगार बनाते हुए चार आंगनबाड़ी केदो पर पहुंचकर अपनी पत्नी गीता बेहड़ के साथ बच्चों को सर्दी के जैकेट बांटकर शुभकामनाएं प्रदान की। इस दौरान दीपक बेहड़ ने बताया कि अपने जन्मदिन को यादगार बनाते हुए उन्होंने चार आंगनबाड़ी केदो पर पहुंचकर बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए जैकेट विद वितरित कीं उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 2 के केंद्र दो पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ती गीता पापोला सहायिका लता श्रीवास्तव ,वार्ड नंबर 10 कार्य कर्ती आसमा, वार्ड नंबर 8 की कार्य कर्ती गीता सक्सेना, सहायिका किरण बाला एवं फर्जीत,मंजू तथा वार्ड नंबर 4 के आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ती आनंदी देवी की मौजूदगी में दर्जन बच्चों को जैकेट बांटकर मिष्ठान वितरण किया । इस अवसर पर व्यापार मंडल महामंत्री संदीप चावला एवं कोषाध्यक्ष राहुल अनेजा ने पूर्ण सहयोग किया।