Spread the love

हल्द्वानी आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने अभी से कमर कस ली है, इसके लिए अपने सोशल मीडिया टीम को मजबूत कर रही है, जिसको लेकर बीजेपी के कुमाऊं संभाग कार्यालय हल्द्वानी में सोशल मीडिया कार्यशाला की बैठक का आयोजित किया गया जिसमें कार्यकर्ताओं और टीम को गुरु मंत्र दिए गए, वहीं बैठक में पहुचने पर नैनीताल सांसद और केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट का सोशल मीडिया की टीम ने जोरदार स्वागत किया तो वही बैठक के दौरान नैनीताल सांसद और केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट का कहना है कि सोशल मीडिया का ज्यादा से ज्यादा सकारात्मकता प्रयोग पार्टी के विचारों को आगे बढ़ाने में कारगर साबित होगी । वही अजय भट्ट ने कहा कि आज समाज में सोशल मीडिया का प्रभाव काफी ज्यादा बढ़ चुका है, लेकिन इसका इस्तेमाल ज्यादा नकारात्मकता फैलाने में किया जा रहा है, उन्होंने सभी से अपील की है कि वो इससे बचें और इस तरह के प्रभाव से बचने का भी अभ्यास रखें । रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट का कहना है कि भ्रामक और नकारात्मक प्रचार-प्रसार में विपक्षी पार्टी पीछे नहीं हैं, आए दिन भ्रामक प्रचार सोशल मीडिया पर कर रही है, ऐसे में बीजेपी के सोशल मीडिया वर्कर की जिम्मेदारी बढ़ जाती है,अजय भट्ट ने कहा कि सोशल मीडिया टीम की आगामी सभी चुनावों में जीत को बड़ा बनाने और जनता को अपने पक्ष में करने में उनकी अहम भूमिका है, इसके लिए पार्टी और सरकार के पक्ष में माहौल को बेहतर करना होगा ।

You cannot copy content of this page