Spread the love

पंतनगर सिडकुल की अशोका लीलैंड कंपनी द्वारा साढ़े चार साल का डिप्लोमा करने के बाद सैकडो कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया था। जिसकी लड़ाई निकाले गए कर्मचारी और कांग्रेस नेता लड़ रहे थे। आज उप नेताप्रतिपक्ष भुवन कापड़ी और हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने दर्जनों श्रमिकों के साथ एसएसपी कार्यालय मे धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान एसएसपी से उनकी तीखी बहस भी हुई। कांग्रेसी नेताओ ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा की दिसंबर माह में दर्ज हुए मुकदमे को लेकर अब तक हीलाहवाली की जा रही है। जिन श्रमिकों से पूछताछ कर बयान दर्ज करने थे उनके बयान दर्ज ही नहीं किए गए। जिन लोगो ने युवाओं के साथ धोखाधड़ी की है उनके खिलाफ पुलिस प्रशासन कोई एक्शन नहीं ले रहा है। आरोपियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर वह आज एसएसपी कार्यालय पहुंचे है। वही एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के ने बताया की मामले में 29 दिसंबर को मुकदमा दर्ज किया जा चूका है। सीओ सिटी का चार्ज देख रही आईपीएस अधिकारी को मामले की जांच सौंपी गई है। उन्होंने कहा की एविडेंस कलेक्ट किए जा रहे है। उसके बाद ही आगे की कार्यवाही की जायेगी है।

You cannot copy content of this page