लक्ष्मण बिष्ट लोहाघाट पंचेश्वर मुख्य सड़क में अक्टूबर माह में आई आपदा से कलमठ बंद होने से जल भराव हो गया था प्रशासन के द्वारा भवनो को बचाने तथा बरसात के पानी की निकासी के लिए कलमठ को खोद दिया गया था लेकिन लंबा समय बीत जाने के बाद भी मुख्य सड़क में अभी तक कलमठ निर्माण कार्य नहीं किया गया जिस कारण सड़क में दुर्घटनाओं का बड़ा खतरा बना हुआ है वही पूर्व शिक्षक छत्तर सिंह ढेक,दीपक जोशी व भवन स्वामी ललित सामंत ने कहा मुख्य सड़क में बने इस बड़े गड्ढे में दुर्घटनाओं का बड़ा खतरा पैदा हो रहा है तथा आए दिन जाम की स्थिति पैदा हो रही है उन्होंने कहा इस स्थान में तीव्र मोड़ व पाला ग्रस्त क्षेत्र होने से दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है हालांकि पीडब्ल्यूडी ने इस स्थान में वाहन चालकों को सचेत करने के लिए डेलीनेटर लगाए हैं जो कि नाकाफी है लोगों ने प्रशासन व पीडब्लूडी लोहाघाट से जल्द से जल्द इस स्थान में कलमठ निर्माण करने की मांग की है वही पीडब्लूडी लोहाघाट के अधिशासी अभियंता हितेश कांडपाल ने मामले का संज्ञान लेते हुए बताया इस कार्य को आपदा मद से करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है पर अभी तक वित्तीय स्वीकृति नहीं मिली है उन्होंने कहा दुर्घटनाओं के खतरे को देखते हुए इस कार्य को दूसरी मद से किया जाएगा इसके लिए जल्द टेंडर प्रक्रिया की जाएगी कुल मिलाकर प्रशासन ने मामले का संज्ञान लेना