Spread the love


सितारगंज। पत्रकार प्रेस परिषद के कुमायूं मंडल अध्यक्ष अशोक गुलाटी की अध्यक्षता में आयोजित पत्रकारों की एक बैठक में सर्व समिति से पत्रकार गुरमीत सिंह को सितारगंज तहसील इकाई का अध्यक्ष बनाया गया। कुमांऊ प्रभारी ने गुरमीत सिंह से 10 दिन के भीतर कार्यकारिणी बनाने को कहा। इस अवसर पर पत्रकार प्रेस परिषद कुमाऊँ मंडल प्रभारी अशोक गुलाटी ने कहा कि पूरे भारत में एक मात्र ऐसा पत्रकार संगठन है, जो पत्रकारों के हितों एवं उनकी समस्याओं के लिए हमेशा कार्य करता है। इसके अलावा परिषद अपने सदस्यों को सवा दो लाख का निशुल्क बीमा अपने सदस्यों को देता है। 28 राज्यों में पत्रकार परिषद सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। 18000 से अधिक विद्वान एवं जाने माने वरिष्ठ पत्रकार इस संगठन से जुड़े हैं। संगठन उत्तराखण्ंड में भी पिछले कई वर्षों से सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि कुमांऊ भर में कई अन्य इकाईयों का भी शीघ्र गठन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि परिषद पत्रकारों के हितों से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेगी। पत्रकार उत्पीड़न किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिले के पत्रकारों की समस्याओं को लेकर शीघ्र ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की जायेगी। इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष गुरमीत सिंह का पत्रकारों ने स्वागत करते हुए बधाई दी। बैठक का संचालन पत्रकार प्रेस परिषद कुमाऊं मंडल सह मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार ने किया। गुरमीत सिंह को पत्रकार प्रेस परिषद अध्यक्ष उधम सिंह नगर सुरेंद्र तनेजा, नैनीताल जिलाध्यक्ष उर्वा दत्त भट्ट ,खटीमा अध्यक्ष अशोक सरकार, रानीखेत अध्यक्ष संदीप पाठक ,काशीपुर अध्यक्ष प्रकाश चंद जोशी ,सहित तमाम पत्रकारों ने बधाई दी है।

You cannot copy content of this page