श्रीमती इंदु मान का नाम राजनीति एवं शिक्षा के क्षेत्र में परिचय का मोहताज नहीं है।
पूर्व में राज्य मंत्री के पद पर रहने वाली इंदु मान ने उत्तराखंड कांग्रेस के संगठन में जिलाअध्यक्ष उधम सिंह नगर, प्रदेश महासचिव, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी की सदस्य जैसे विभिन्न पदों पर रहकर लगातार वफादारी के साथ कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का काम किया है।
प्रत्येक चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवारों के लिए हमेशा ग्राउंड पर तन्मयता से कार्य किया है।
यूं तो उनका जन्म ही राजनीतिक परिवार में यानि कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के भांजे चौधरी दिलावर सिंह कुंडेश्वरी के परिवार में हुआ और बचपन से ही राजनीति को देखने सुनने और महसूस करने वाली इंदु मान 2003 में काशीपुर नगर पालिका अध्यक्ष के पद पर कांग्रेस पार्टी का सिंबल ना होने पर स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़कर सक्रिय राजनीति में कदम रखा तथा जनहित एवं सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहीं।
चाहे वह उत्तराखंड राज्य महिला आयोग के सदस्य के पद पर रही हों या आयोग के उपाध्यक्ष जैसे संवैधानिक पद पर, जनहित के मुद्दों को उठाने में वह हमेशा ही आगे रही हैं।
काशीपुर में जब भी शिक्षा की बात होती है तो श्रीमती इंदु मान का नाम प्रत्येक घर में अग्रणीय रूप में लिया जाता है।
अध्यापन क्षेत्र में 36 वर्ष का योगदान देने वाली श्रीमती इंदु मान का काशीपुर की शिक्षा के क्षेत्र में प्रथम पंक्तियों में ज़िक्र होता है।काशीपुर के राजनीतिक गलियारों में उनकी स्वच्छ छवि एवं मेयर पद की दावेदारी पर उनका नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है। यदि पार्टी उन पर विश्वास जताती है तो वह मजबूती से चुनाव लड़कर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को पूरी टक्कर देकर कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाने में सक्षम रहेंगी इसलिए उनकी दावेदारी बहुत मजबूत मानी जा रही है। वह जनता की आशा का चेहरा हैं, सांसद विधायक एवं मेयर सभी भारतीय जनता पार्टी के होते हुए भी काशीपुर का विकास रुका हुआ है,जनता परिवर्तन करने के लिए पूरी तरह से तैयार बैठी है।