Spread the love

अध्यक्ष मटर गली व्यापारी एसोसिएशनके दलजीत सिंह दल्ली ने दशहरा व दीपावली के त्यौहार पर सभी व्यापारी बंधुओं से आग्रह करते हुए कहा कारोबारिक दृष्टि से अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए दुकान के बाहर रोड पर सामान को कम से कम सजाएं व लगाएं तथा विद्युत विभाग त्यौहार के समय साय: रात्रि के समय विद्युत कटौति ना करें चोरी चकारी,उठायीगीरे,जेब कतरे सक्रिय हो जाते हैं उसके लिए बाजार की भीड़-भाड़ को देखकर पुलिस की गश्त बढ़ाई जानी चाहिए ताकि चोरी आदि की समस्या ना हो।

You cannot copy content of this page