गदरपुर । समग्र शिक्षा देहरादून के माध्यम से लगाई गई वर्चुअल क्लासेस के माध्यम से विभिन्न मार्गदर्शकों द्वारा आयोजित 10 दिवसीय समर कैंप का राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गदरपुर में समापन किया गया। समर कैंप में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की बालिकाओं को मार्गदर्शकों द्वारा योग,भरतनाट्यम,कठपुतली बनाना एवं नृत्य का प्रशिक्षण दिया गया । समर कैंप प्रभारी आईटी शिक्षिका निधि पनेरु ने बताया कि राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की 50 बालिकाओं ने समर कैंप में भाग लेकर विभिन्न प्रशिक्षण प्राप्त किये,इस दौरान कॉलेज की प्रधानाचार्य रश्मि आर्या,प्रवक्ता माया भोज,कुसुम लता,निधि पनेरु,मिनती रानी विश्वास,नीरू जोशी,ललिता बिष्ट,नंदिनी शर्मा आदि द्वारा प्रतिभाग करते हुए भरपूर सहयोग किया गया। वहीं समर कैंप के दौरान विद्यालय परिसर में पर्यावरण दिवस का भी आयोजन किया गया जहां 5 जून से 11 जून तक चलने वाले पर्यावरण सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण एवं सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर नंदनी,सायरीन,रेनू चंद्रा,मानसी,अंजलि,सानिया,
शमा,सपना,पूजा,वंदना,राधा आदि छात्राएं शामिल रहीं ।