विवेचनाओं के निस्तारण में शिथिलता बरतने पर किया निलंबित
गदरपुर । एसएसपी द्वारा विवेचनाओं के निस्तारण में शिथिलता बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया। तराई केंद्रीय वन प्रभाग पीपल पड़ाव रेंज में वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने पांच नामजद सहित चौदह लोगों पर केस दर्ज किया है इनमें नामजदों की गिरफ्तारी लिए टीम द्वारा छापामारी की जा रही है । केंद्रीय बन प्रभाग के पीपल पड़ाव रेंज के जंगलों में तस्करों की आमद की सूचना पर रेंजर रूपनारायण गौतम टीम के साथ मौके पर पहुंच गए । जहां दो लोग कीमती सागवान के पेड़ पर आरी चला रहे थे जब कि अन्य लोग हथियारों के साथ खड़े थे। उनके द्वारा तस्करों को ललकारा गया तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी, वन कर्मियों ने आत्म सुरक्षा में हवाई फायर किए । इस दौरान जंगल में 30 राउंड से अधिक फायरिंग हुई थी । तस्करों की ओर से फायरिंग में रेंजर रूप नारायण गौतम के अलावा हीरा सिंह,
शुभम शर्मा और कमल सिंह छर्रे लगने से घायल हो गए । वन दरोगा को छोड़ तीन अन्य घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया । घटना के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम ने जंगल में कांबिंग करने के साथ ही एक नजदीकी ग्राम थापक नगला में एक तस्कर की तलाश में दबिश दी थी पुलिस ने रेंजर रूपनारायण गौतम की तहरीर पर ग्राम हरिपुर हरसान निवासी संगत सिंह उर्फ़ संगी, गुरमीत सिंह उर्फ गाजी के अलावा थापक नगला किला खेड़ा निवासी कुलदीप सिंह उर्फ गिप्पी,संदीप सिंह एवं ग्राम मढ़ैया हट्टू के सरबजीत सिंह उर्फ सब्बी सहित अन्य अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया है इधर एसपी मणिकांत मिश्रा ने चार्ज लेते ही कानून व्यवस्था पर लापरवाही रखने वाले कर्मियों पर एक्शन लेना शुरू कर दिया है एसएसपी ने वन कर्मियों के मामले में तत्काल प्रभाव से गूलरभोज चौकी प्रभारी गणेश दत्त भट्ट को निलंबित कर दिया है उन पर वन विभाग की ओर से तस्करों की सूचना देने के बावजूद मामले को गंभीरता से नहीं लिए जाने का आरोप है। एसएसपी मिश्रा ने बताया कि चौकी इंचार्ज विवेचनाओं के निस्तारण और शिथिलता बरतने के आरोप में लापरवाही बरती और इसी पर उसको निलंबित कर दिया गया है।