Spread the love


गदरपुर । घर के अंदर जल रहे लैम्प की लौ से एक झोपड़ी में आग लगनें से हजारों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर राजस्व निरीक्षक मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली । गुरुवार को ग्राम सरदार नगर निवासी रिंकू के घर बिजली न होने की वजह से तेल का दिया जलाकर अपने परिवार के साथ झोंपड़ी में सो रहा था। रात्रि करीब 12 बजे जल रहे दिए से झोंपड़ी में आग लग गई। आग लगने से रिंकू की नींद खुल गई और आग को देख उसके होश उड़ गए जैसे तैसे उसने परिजनों को बाहर निकाला और अपनी व अपने परिजनों की जान बचाई। आग लगने से झोंपड़ी में रखा घरेलू सामान जलकर राख हो गया। आग की चपेट में आने से झोंपड़ी में मौजूद संदूक में रखी पांच हजार रुपए की नकदी, बिस्तर,अनाज,बर्तन, कपड़े और अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।सूचना पर ग्राम प्रधान सिल्की चंदर खेड़ा घटनास्थल पर पहुंची। उन्होंने आग से प्रभावित रिंकू के परिजनों सहायता के रूप में दस हजार रुपए की धनराशि सौंपी। ग्राम प्रधान सिल्की चंदर खेड़ा ने घटना की सूचना तहसीलदार देवेंद्र बिष्ट को दी ।सूचना पर राजस्व निरीक्षक सतपाल सिंह मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लेकर अपनी जांच रिपोर्ट को तहसीलदार को सौंपा है।

You cannot copy content of this page