पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
गदरपुर । एक मजदूर का शव संदिग्ध अवस्था में उसके घर से कुछ दूरी एक खेत से बरामद हुआ है। मृतक के शरीर पर जलने के निशान थे। ऐसा प्रतीत हो रहा है या तो करंट से मौत हुई है या किसी केमिकल से जलाने की कोशिश की गई है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार गदरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंदन नगर नंबर 5 निवासी दिहाड़ी मजदूरी करने वाला मनोज सैनी पुत्र आसेराम सैनी(35) दोपहर एक बजे से घर से गायब था। आसपास क्षेत्र में बहुत खोजबीन की गई लेकिन मनोज का कहीं पता नहीं चला। शाम को करीब 6:30 बजे गांव की एक महिला ने मनोज का अधजला शव गांव के खेत में पड़ा देखा। महिला ने पड़ोस के खेत में दवा डाल रहे युवक को जानकारी दी। युवक ने शव की शिनाख्त मनोज सैनी के रूप में की । फिर मनोज सैनी के परिजनों को सूचना दी। सूचना पर गदरपुर थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान ने मौके पर पहुंचकर भाखड़ा नदी के किनारे से शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्राम प्रधान महेंद्र सैनी के अनुसार मृतक के शव के पूरे शरीर में मांस उधरा हुआ था यहां तक मृतक के गुप्तांग के आसपास भी मांस उधड़ा हुआ देखा गया। वहीं थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान ने मृतक के परिजन में उनके पिता आसेराम पत्नी किरण, भाई संजय के बयान दर्ज किए। बाजपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी अन्न राम आर्य का कहना है कि मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत हो रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। मृतक अपने पीछे बुजुर्ग पिता असेराम, पत्नी किरण, एक 7 वर्षीय बच्ची आरुषि को रोता विलखता छोड़ गया है।