Spread the love


गदरपुर । नवीन अनाज मंडी गदरपुर में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा द्वारा मंडी व्यापारियों के साथ बैठक कर मंडी में चल रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया गया जिनके अधूरा पाये जाने पर गुंजन सुखीजा ने मंडी के अधिकारियों को निर्माण कार्य जैसे टिन शेड,शौचालय एवम दुकानों का आवंटन जैसे कार्यो को शीघ्र अति शीघ्र करवाने के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि “मंडी व्यापरियों की परेशानियों एवम आगामी मौसम को देखते हुए यह निर्माण कार्य शीघ्र अति शीघ्र करवाना अतिआवश्यक है तथा धामी सरकार प्रदेश के किसी भी व्यापारी की कठिनाईयों को सामना नहीं करने देगी तथा निरन्तर व्यापारियों के हित में कार्य करती आई है”।इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश खुराना,अनाज मंडी एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल गगनेजा, महामंत्री आलोक सरना, कोषाध्यक्ष मुकेश भुसरी,उपाध्यक्ष सतीश छावडा,राजेश अग्रवाल,
लेखराज कम्बोज,सुभाष खुराना, धीरज पोपली,सतीश खुग्गर,केवल फुटेला,अनमोल बजाज
,ए.ई. विनोद कुमार,मंडी सचिव योगेश तिवारी,रजत गाबा,टीकम खेड़ा सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page