Spread the love



पहाड़ों की रानी मसूरी में जल्द गोल्फ कार्ट मालरोड पर दौड़ने लगेगी जिसको लेकर प्रशासन और रिक्शा चालकों के बीच सहमति बन गई है। षुक्रवार को मसूरी एसडीएम कार्यालय में मसूरी एसडीएम अनामिका सिंह और सदर एसडीएम हरी गिरी द्वारा रिक्शा चालकों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई और मसूरी में गोल्फ कार्ट के संचालक को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। मसूरी अनामिका सिंह ने बताया कि मसूरी में पहले चरण पर चार गोल्फ कार्ड का संचालन किया जाना है जिसको लेकर रिक्शा चालकों को प्राथमिकता दी गई है उन्होंने कहा कि गोल्फ कार्ट के चलने को लेकर रिक्शा चालकों को ट्रेनिंग दी जाएगी जिससे कि वह सुरक्षित तरीके से माल रोड पर गोल्फ कार्ट का संचालन कर सके। उन्होंने कहा कि रिक्शा चालकों की कुछ रिक्शा चालक रिक्षा संचालन को छोड़ना चाहते हैं जिसको लेकर उनको षासन स्तर से मुआवजा दिया जाना है जिसको लेकर वह स्वयं शासन स्तर पर वार्ता करेंगी। उन्होंने कहा कि कुछ महिलाएं रिक्शा चालकों की मृत्यु हो गई है जिनकी परिवार को विस्थापित करने के लिए उनको रोजगार के साधन उपलब्ध कराये जायेगे। वहीं अन्य रिक्शा चालकों को गोल्फ कार्ट में समायोजित किया जाएगा। पहले चरण पर चार गोल्फ कार्ड आ रहे है जिनके सफल संचालन के बाद मसूरी के अलग-अलग रूट पर गोल्फ कार्ट का संचालन किया जाएगा। मसूरी मजदूर संघ अध्यक्ष रणजीत सिंह चौहान ने कहा कि मसूरी में गोल्फ कार्ट संचालक को लेकर मजदूर संध और रिक्षा चालक प्रशासन की पहल का स्वागत करते हैं। वही रिक्शा चालक ही गोल्फ कार्ट का संचालन करेंगे इस बात पर सहमति बन चुकी है और कुछ रिक्शा चालक को विस्थापित किया जा रहा है और कुछ को मुआवजा देखकर मुआवजा देने की बात कही जा रही है। उन्होंने कहा कि वह जिला प्रशासन व मसूरी को व्यवस्थित किया जाने को लेकर प्रशासन का हर तरीके से सहयोग करने को तैयार है। पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने कहा कि मसूरी में रिक्षा चालकों को बेहतर सुविधाये देने के साथ उनको गोल्फ कार्ट संचलान करने की अनुमति दी है जो प्रषासन का सहरानीय कदम है। मसूरी के पूर्व पालिका अध्यक्ष ओपी उनियाल और मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि सरकार द्वारा लगातार मसूरी को सुंदर और व्यवस्थित किया जाने को लेकर काम किया जा रहा है। वहीं रिक्शा चालकों की रोजी-रोटी पर किसी प्रकार का कोई असर न पड़े इसको लेकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा बैठक कर अधिकारियों को रिक्शा चालकों से बात करके मसूरी में गोल्फ कार्ट के संचालन को लेकर सहमति बनाने के निर्देश दिए गए थे जिसके क्रम में आज बैठक की गई और रिक्शा चालकों के साथ-साथ स्वार्थ पूर्ण वातावरण में चर्चा कर उनकी सभी मांगों को प्रशासन द्वारा मान लिया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द मसूरी मालरोड में गोल्फ कार्ट का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

You cannot copy content of this page