Spread the love


गदरपुर । गूलरभोज में एक युवती की संदिग्ध हालात में मौत हो जाने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती घर से कुछ दूरी पर एक आम के बाग में अचेत अवस्था में पड़ी मिली। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवती के परिजनों ने उसकी एक सहेली और उसके भाई पर हत्या करने का अंदेशा जताया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। गूलरभोज चौकी प्रभारी बसंत कुमार ने बताया कि ढाई नंबर ग्राम निवासी जितेंद्र की 18 वर्षीय पुत्री अंजलि के बुधवार दोपहर घर से कुछ दूरी पर आम के बाग में संदिग्ध हालात में पड़े होने की परिजनों को सूचना मिली। इस पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे गदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव लेकर घर चले गए। गुरुवार को सूचना पर पुलिस युवती के घर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। वहीं मृतका के भाई आकाश का कहना था कि घर में मां और बहन अंजलि थी। आरोप था कि बहन को उसकी सहेली ने बुलाया था। बाद में उसके भाई ने घर आकर सूचना दी थी कि अंजलि का शव बाग में पड़ा है। जब वे लोग वहां पहुंचे तो अंजलि जमीन पर पड़ी थी। वे उसे तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। आकाश ने बहन की सहेली और उसके भाई पर हत्या का आरोप लगाया ना कि प्रथमदृष्टया मामला फांसी का प्रतीत हो रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

You missed

You cannot copy content of this page