Spread the love

जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर के विद्यालय प्रबंधन समिति के महासचिव एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी को नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल्स अलायंस (NISA) द्वारा प्रतिष्ठित लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी के अतुलनीय योगदान को स्वीकार करता है। पुरस्कार सम्मान समारोह 19 दिसंबर 2024 को चंडीगढ़ के रेडिसन होटल में हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित योगगुरू परम् पूज्य स्वामी रामदेव जी के द्वारा पुरस्कार प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले उत्तराखण्ड के प्रथम व्यक्ति हैं।

श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी का शिक्षा के प्रति समर्पण एवं अटूट प्रतिबद्धता, विद्यार्थियों के लिए एक पोषण और समृद्ध शैक्षणिक वातावरण को बढ़ावा देने के लिए उनके पूरे करियर में अनुकरणीय रही है। इसके प्रत्यक्ष उदाहरण के रूप में दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर को भारतवर्ष के सर्वश्रेष्ठ 100 मॉडर्न स्कूल में स्थान प्राप्त हुआ है। यह पुरस्कार श्री ग्रोवर जी के असाधारण नेतृत्व और अनगिनत विद्यार्थियों के जीवन एवं शैक्षिक परिदृश्य पर उनकी अमिट छाप तथा गहरे प्रभाव के प्रमाण के रूप में कार्य करता है।

जेसीज पब्लिक स्कूल एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल के निदेशक, प्रधानाचार्य एवं सभी शिक्षकों ने श्री ग्रोवर जी को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए बधाई देते हुए कहा, “हमें श्री ग्रोवर जी की सफलता पर गर्व है। यह न केवल रुद्रपुर शहर अपितु सम्पूर्ण उत्तराखंड के लिए अत्यन्त गौरव का विषय है तथा स्कूल की शिक्षा नीति और प्रशिक्षण कार्यक्रमों का सफल परिणाम है।”

You cannot copy content of this page