रुद्रपुर व्यापार मंडल के चुनाव में महामंत्री पद के सशक्त उम्मीदवार हरीश अरोड़ा का चुनाव प्रचार चरम पर पहुंच गया है। आज काशीपुर बाईपास रोड क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान हरीश अरोड़ा को बाजार क्षेत्र के बड़े व्यापारिक शहरों एवं सामाजिक चेहरों का खुलकर समर्थन मिलने से उनके पक्ष में भारी लहर बनती हुई स्पष्ट रूप से देखी जा रही है।आज जनसंपर्क के दौरान व्यापारियों से रूबरू होते हुए महामंत्री पद के प्रत्याशी हरीश अरोड़ा ने कहा कि उन्होंने लंबे समय तक व्यापारी हितों के लिए संघर्ष किया है और इस संघर्ष के दौरान ना तो वह मुकदमा से डरे हैं और ना ही जेल जाने से भी पीछे हटे हैं।
व्यापारी समाज ने भी हरीश अरोड़ा को खुला समर्थन लेते हुए उनको जीत का आशीर्वाद दिया।आज जनसंपर्क के दौरान महामंत्री प्रत्याशी हरीश अरोड़ा के साथ व्यापारी नेता राजेश कामरा, समाजसेवी सुशील गाबा, राजेंद्र बांगा, सौरभ राज बेहड़, मनीष गगनेजा, गगन दुनेजा, आशीष अरोरा बंटी, आशीष ग्रोवर आशु, आशीष मिड्ढा, निशांत शाही, सागर छाबड़ा, केतन गुगलानी, साहिल अरोड़ा, राहुल सिंघल, गौरव, सनी नरूला, रोहित जग्गा, दीपक मित्तल, आशीत बाला, केशव ढींगरा, अंकुश अरोरा, वंश, मुकेश मल्लिक, विक्रम खन्ना, हिमांशु सुखीजा सहित दर्जनों वरिष्ठ एवम युवा व्यापारी मौजूद थे।