श्री राम के आदर्शों को अपनाकर हमें मार्गदर्शन प्राप्त होता है–नरेश हुड़िया
गदरपुर। गुरुवार को श्री शिव पार्वती रामलीला अवास विकास में तृतीय दिवस रामलीला का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ प्रारंभ हुआ, मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश हुडिया का रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रमन छाबड़ा, महामंत्री संतलाल हुडिया एवं कोषाध्यक्ष राज गुम्बर द्वारा मंच पर बुलाकर स्वागत किया गया, इस दौरान नरेश हुडिया द्वारा कहा गया कि रामलीला हमे बहुत कुछ सिखाती है हमे प्रभु श्री राम को अपना आदर्श मानकर सदैव उन्ही के दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए। रामलीला के मंच पर राजा दशरथ का दरबार,सुबाहु मारीच वध,ताड़का वध एवं ताड़का का स्याप्पा प्रमुख मंचन रहे जिसमे बहुत ही खूबसूरत तरीके से गौरव बत्रा द्वारा ताड़का का किरदार निभाया व लोगो को अपनी तरफ आकर्षित किया, हजारो की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु तालियां बजाने पर मजबूर हो गए वहीं महावीर दल के अध्यक्ष बंटी छाबड़ा द्वारा अपनी पूरी टीम के साथ बहुत ही अच्छे तरीके से व्यवस्था संभाली गई जिससे लोगो को मंचन देखने मे कोई भी असुविधा महसूस नही हुई,बंटी छाबड़ा द्वारा बताया गया कि हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं को संभालना हमारे लिए एक चुनौती थी लेकिन मुझे अपनी पूरी टीम पर विश्वास था जिसके चलते यह सम्भव हो पाया। वहीं जय भवानी जागरण मंडल के अध्यक्ष सोमनाथ छाबड़ा ने अपनी कला से जनता को खूब हंसाया। इस दौरान अभिषेक वर्मा, थानाध्यक्ष जसवीर चौहान,बलदेव ढींगरा, मदन हुड़िया,विकास तनेजा, संजीव नागपाल,प्रतीक वर्मा, हरीश रल्हन,मनोज गुम्बर, दीपक बेहड़,महावीर दल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज गुम्बर, महामंत्री आकाश कोचर,मीडिया प्रभारी मुकेश पाल,उमर अली, किशन गुप्ता,सचिन गुप्ता, रिज़वान अली,विप्लव कुमार, रिंकू शर्मा,शाहनूर अली,अश्विनी कुमार,अंकित मदान,कमल मिगलानी,गोलू कालरा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।