Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय का 51 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.महाबीर सिह नेगी समेत विभिन्न संकायध्यक्षों के द्वारा स्व.हिमालय पुत्र हेमवती नंदन बहुगुणा की मूर्ति पर माल्यापर्ण किया गया। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय विद्यालय के निर्देशन में अधिष्ठाता छात्र कल्याण बोर्ड की ओर से विश्वविद्यालय के बिरला परिसर स्थित प्रशासनिक भवन के खेल प्रांगण में दुनिया के शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में शामिल गढ़वाल विश्वविद्यालय के 6 प्रोफेसर को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.महावीर सिंह नेगी ने कहा कि आज का दिन हमारे विश्वविद्यालय लिए बेहद महत्वपूर्ण दिन है। आज ही के दिन विश्वविद्यालय की स्थापना हुई थी। इस अवसर पर हम अत्यन्त गौरवान्वित महसूस कर रहे है। उन्होंने कहा कि हमारे विश्वविद्यालय के 6 वैज्ञानिकों को स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, अमेरिका द्वारा जारी की गई सूची में शामिल किया गया है। उन्हें सम्मानित करते हुए बेहद गर्व महसूस हो रहा है। इस प्रतिष्ठित सूची में गढ़वाल विश्वविद्यालय के टिहरी परिसर के भौतिकी विभाग के प्रो.आर.सी.रमोला,श्रीनगर के चौरास परिसर के पर्यावरण विज्ञान विभाग के प्रो.आर.के.मैखुरी,बिरला परिसर के बायोकेमिस्ट्री विभाग की डॉ.मनीषा निगम,जंतु विज्ञान विभाग के टिहरी परिसर के प्रो.एन.के.अग्रवाल और फार्मा विभाग के दो प्रोफेसर,डॉ.अजय सेमल्टी और डॉ.भूपेंद्र को को सम्मानित किया गया। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.महावीर सिंह नेगी,संकायाध्यक्ष विज्ञान प्रो.एस.सी.भट्ट,संकायाध्यक्ष कला संचार एवं भाषा प्रोफेसर मंजुला राणा,संकायाध्यक्ष प्रबन्धन प्रो.राकेश डोडी,निदेशक आइक्यूएसी प्रो.वाई.पी.रैवानी,परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर जय सिंह चौहान ने इन्हें अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस सम्मान समारोह का संचालन संयुक्त रूप से डॉ.अनूप सेमवाल,डॉ.विजय लक्ष्मी एवं डॉ.अनुराही ने किया। वहीं इस अवसर पर गढ़वाल विश्वविद्यालय में फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें रस्सा-कस्सी तथा बॉलीबॉल प्रतियोगिएं आयोजित की गई। जिसमें रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता में शिक्षा संकाय की महिला वर्ग तथा पुरुष वर्ग की दोनों टीमों ने जीत हासिल की। यह मुकाबला वाणिज्य संकाय तथा शिक्षा संकाय के बीच खेला गया था। वहीं नॉन टीचिंग की ओर से टीम ए और टीम बी के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें टीम ए ने जीत हासिल की। इसके बाद बॉलीबाल के सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए जिसमें जिसमें महिला वर्ग में शिक्षा संकाय की बी टीम ने जीत हासिल की। वहीं पुरुष वर्ग का सेमीफाइनल मुकाबला शिक्षा संकाय तथा वाणिज्य संकाय के बीच खेला गया। जिसमें शिक्षा संकाय ने जीत हासिल की। वहीं नॉन टीचिंग स्टॉफ प्रतियोगिता टीम ए और बी के बीच खेला गया। जिसमें टीम बी ने जीत हासिल की। इस आयोजित खेल प्रतियोगिता में पुरुष और महिला दोनों वर्गों की कुल 8 टीमों ने रस्साकशी में प्रतिभाग लिया,जबकि वॉलीबॉल में 11 शामिल हुई। इस समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलसचिव प्रोफेसर एन.एस.पवार अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर महावीर सिंह नेगी एवं छात्र संघ अध्यक्ष जसवंत राणा ने संबोधित किया और विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर विभिन्न टीमों को विजयानंद बहुगुणा अधिशासी अभियंता,खेल निदेशक डॉ.एस.एस.बिष्ट,खेल सचिव वंदना डोभाल,छात्र संघ उपाध्यक्ष अमन काला विद्यालय प्रतिनिधि आशीष पंत,छात्रा प्रतिनिधि प्रियंका,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सुधांशु नौटियाल,डॉ.कौशल कुमार,डॉ.घनश्याम ठाकुर,एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.भंडारी ने विजेताओं को ट्राफी एवं मैडल प्रदान किये। डॉ.गुरदीप सिंह के सभी खेल प्रतियोगिताओं का संयोजन किया गया। ड्राइंग एंड पेंटिंग के छात्रों द्वारा बनाई गई शानदार रंगोली,मॉस कॉम के छात्रों द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम की फोटो एवं वीडियोग्राफी तथा सफाई कर्मियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें स्मृति चिन्ह दिए गए। समापन पर पुरुस्कार वितरण समारोह का संचालन डॉ.अनूप सेमवाल ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रोफेसर आशुतोष गुप्त,डॉ.ममता आर्य,डॉ.नीतीश,डॉ.नरेश,डॉ.कमाल अहमद कर्मचारी संगठन के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र भंडारी,टीम प्रभारी संदीप रावत,दिनेश रावत,रमेश रावत,दशरथ लिंगवाल,सोहन पवार,प्रशांत भट्ट,एवं बड़ी संख्या में शिक्षकों कर्मचारियों एवं छात्रों ने भाग लिया। शारीरिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों एवं छात्रों का इसमे विशेष सहयोग रहा।

You cannot copy content of this page