Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एवं गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के सांसद अनिल बलूनी के जन्मदिन पर श्रीनगर के संयुक्त उप जिला चिकित्सालय में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी ने फल वितरित किए। भारतीय जनता पार्टी पौड़ी की जिला अध्यक्ष सुषमा रावत,जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट,मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धीरवांन ने कहा कि गढ़वाल क्षेत्र के लिए जिस प्रकार से गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी कार्य कर रहे हैं उससे आम मतदाता में उनकी छवि अन्य से अच्छी बनी है उन्होंने कहा गढ़वाल क्षेत्र की समस्याओं के समाधान हेतु वह भारत सरकार के मंत्रियों को समय-समय पर मिलते रहते हैं और कई समस्याओं का उन्होंने निदान भी कर दिया है,अनिल बलूनी ने ईगास पर्व जैसे कई कार्यों को एक अलग पहचान दी है ऐसे कई कार्यो से गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी की एक अलग पहचान बनी है जिससे गढ़वाल क्षेत्र के लोग भी अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हैं। फल वितरण कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सुषमा रावत,जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट,मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धीरवांन,व्यापार सभा जिला अध्यक्ष वासुदेव कंडारी,व्यापार सभा अध्यक्ष श्रीनगर दिनेश असवाल,सौरभ पांडे,पंकज सती आदि लोग मौजूद रहे साथ ही इस अवसर पर संयुक्त उप जिला चिकित्सालय के नवनियुक्त सीएमएस गुसाई भी मौजूद रहे ।

You cannot copy content of this page