Spread the love


रुद्रपुर में जिला बार एसोसिएशन द्वारा नवरात्रि के उपलक्ष में सभी अधिवक्ताओ के चेंबर में जाकर फलों का वितरण किया इस पर अधिवक्ता प्रीतम सिंह द्वारा बताया गया कि नवरात्रों के उपलक्ष में सभी अधिवक्ता बन्धुओ को आज फल का वितरण किया गया  क्योंकि अधिकतम अधिवक्ता बंधु नवरात्रों में व्रत आदि रखते हैं और बाहर का कुछ नहीं खा पाते योय फिर भी अपनी सेवाएं देते है इसलिए सेवा भाव के चलते आज बार भवन में अधिवक्ताओं को फलों का वितरण किया गया सभी वक्ताओं ने इस कदम को सार्थक कदम बताते हुए इस कार्य की सराहना भी की इस दौरान
पुनीत कुमार,दिवाकर पांडे, विकास दिवाकर ,कपिल यादव , मनोज सावंत ,नवीन कश्यप, मनोज तनेजा, हरप्रीत सिंह, पूनम ,पूजा शर्मा, छाया शर्मा माया शर्मा , आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page