उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष,और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा के नेतृत्व में देश की पूर्व प्रधानमंत्री लोह महिला श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और देश के प्रथम गृहमंत्री भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन के अवसर पर शहर मैं स्थित उनकी मूर्तियों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए, और सभी कांग्रेस जनों ने उनके बताएं मार्ग पर चलने का संकल्प लिया l इससे पूर्व गांधी पार्क में देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता श्रीमती शर्मा के नेतृत्व में एकत्र हुए, जहां उन्होंने स्वर्गीय गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, और उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए, बाद में सभी कांग्रेस कार्यकर्ता आवास विकास पहुंचे, जहां पटेल पार्क में स्थित देश के पहले गृहमंत्री भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए, यहां श्रीमती शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि हमें श्रीमती गांधी और सरदार वल्लभभाई पटेल के बताए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है, जिससे हम देश को सशक्त और आत्मनिर्भर बना सके l कार्यक्रम में श्रीमती शर्मा सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल शर्मा, महानगर कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष संजीव रस्तोगी, महानगर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष मोनिका ढाली,महानगर कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रामप्रसाद,प्रदेश कांग्रेस सेवादल के सचिव रामाधारी गंगवार,जयवीर गंगवार,मेवालाल गंगवार, निगम पार्षद अशफाक अहमद, नगर पालिका परिषद के पूर्व नामित पार्षद उमर अली सलमानी,पूर्व सभासद कालीचरण बाल्मिकी,प्रशांत कपूर, दिनेश मौर्य,सुदर्शन शर्मा सहित बड़ी संख्या में अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे l